जीएसटी दरों में कमी से आम जनता को राहत के साथ ही स्वदेशी अभियान को मिलेगा बल: अजय भट्ट

ख़बर शेयर करें

 

हल्द्वानी ।
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व वर्तमान सांसद अजय भट्ट ने जीएसटी (माल एवं सेवा कर) में हाल ही में हुए बदलावों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस बदलाव से जहाँ आम जनता को राहत मिली है, वहीं अब स्वदेशी अभियान को भी बल मिलेगा । सांसद श्री भट्ट ने कहा कि प्रथम नवरात्रि से लागू होने वाली जीएसटी की नई कम हुई दरें आम जनमानस के लिए बड़ी राहत लेकर आएंगी।
सांसद श्री भट्ट ने बताया कि इस बदलाव से न केवल आम उपभोक्ता के खर्च में कमी आएगी, बल्कि घरेलू उत्पादन और स्वदेशी अभियान को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की यह पहल भारतीय उद्योग और व्यापार के लिए भी लाभकारी साबित होगी।
उल्लेखनीय है कि जीएसटी दरों में बदलाव के बाद दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर जीएसटी दरों में 5% से 3% तक की कमी आयेगी जबकि खाद्य और पेय पदार्थों पर कर की दरें 12% से घटाकर 5% की गईं।
घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स एवं उपकरणों पर कर की दरें 18% से घटाकर 12% की गईं हैं।

सांसद श्री भट्ट ने आम नागरिकों से अपील की कि वे स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें, जिससे देश में ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को मजबूती मिले।
सांसद ने अंत में कहा कि यह बदलाव सरकार की आमजन हितैषी नीतियों का प्रतीक है और इससे देश में व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।