लालकुआं से प्रयागराज के लिए 20 जून से रेल सेवा होगी शुरू: अजय भट्ट

ख़बर शेयर करें

 

कुमाऊं वासियो को सांसद अजय भट्ट के प्रयासों से मिली सौगात,

लालकुआं से प्रयागराज के लिए 20 जून से रेल सेवा होगी शुरू: अजय भट्ट

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 20 जून से लालकुआं से प्रयागराज के लिए रेल सेवा शुरू हो रही है श्री भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड वासियों को नई रेल सेवा की सौगात दिए जाने पर उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का आभार जताया है।

यह भी पढ़ें 👉  हर - हर महादेव की धुन में झूम उठी सेंचुरी , शिव मन्त्रों से गूंजी वसुन्धरा, मिल के सीईओ ने सपत्नीक किया महादेव का पूजन "सर्वे भवन्तु सुखिनः की प्रार्थना के साथ मंदिर के नव निर्मित कक्ष का किया उद्घाटन

श्री भट्ट ने बताया कि आगामी 20 जून से लालकुआं और प्रयागराज के बीच नई साप्ताहिक ट्रेन का संचालन होगा, जो कि शुक्रवार को लालकुआं से प्रयागराज को रवाना होगी जबकि प्रत्येक बृहस्पतिवार को प्रयागराज से लालकुआं ट्रेन आएगी और यह ट्रेन बरेली, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बंदर समस्या पर प्रशासन की दोहरी चाल: एक जागा, दूसरा अब भी खामोश

श्री भट्ट ने कहा कि लंबे समय से इस ट्रेन के लिए केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात कर पत्राचार कर रहे थे आखिरकार उत्तराखंड वासियों के लिए यह सौगात मिली है। श्री भट्ट ने बताया कि प्रयागराज दर्शन के लिए जाने वाले उत्तराखंड वासियों को इस रेल संचालन से सुविधा मिलेगी, इसके अलावा प्रयागराज से लालकुआं आने वाली ट्रेन में उत्तराखंड के विभिन्न पर्वतीय एवं धार्मिक स्थलों पर दर्शन करने के लिए लोग उत्तर प्रदेश से आ सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  गुलामी के युग में भी भक्ति और शक्ति से तुलसीदास ने जाग्रत रखी जनचेतनाः सीएम योगी ,चित्रकूट में आयोजित तुलसी जयंती समारोह में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

श्री भट्ट ने इस रेल संचालन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का आभार जताया है।

Ad