उद्योग अलंकरण से नवाजे गये सेंचुरी मिल के सीईओ, उद्योग जगत की शान है अजय गुप्ता, खुशी में झूम उठी सेंचुरी ,बधाइयों का तांता

ख़बर शेयर करें

 

देहरादून/लालकुआं ।सहज कर्मयोग के धनी,कर्म जगत में अपनी नीति निपुर्णता के लिए ख्याती प्राप्त सेंचुरी पल्प एण्ड़ पेपर मिल के सीईओ अजय गुप्ता को राज्य के उद्योग अलकंरण की उपाधी से नवाजा गया है। उन्हें यह अतुलनीय सम्मान उनकी कर्तव्यनिष्ठा व कार्य कुशलता में निपुर्णता,एंव लोक कल्याणकारी कर्मों के प्रति सजगता व उद्योग जगत में अभूतपूर्व कार्य करने की अदितीय दक्षता,व योग्यता के लिए दिया गया है,।
उत्तराखण्ड़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्व० नित्यानंद स्वामी की जयंती के अवसर पर सम्मान समारोह कार्यक्रम में तालियों के आभामण्डल की जोरदार करतल ध्वनि के बीच उन्हें उद्योग अलंकरण प्रदान किया गया उन्हें यह सम्मान उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह द्वारा दिया गया राजभवन में आयोजित अनेक विभूतियों के बीच उन्हें यह सम्मान दिया गया
साथ ही प्रदेश के शिक्षा मन्त्री धन सिंह रावत को भी सम्मानित किया गया इसके अलावा सुप्रसिद्ध टीवी निर्देशक भारत कुकरेती और पर्यावरणविद् विमला बहुगुणा को सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक संपदा अलंकरण, उद्योग अलंकरण, चिकित्सा सेवा अलंकरण, पर्यावरण अलंकरण, शिक्षाविद् अलंकरण और पर्यटन अलंकरण से भी विभिन्न क्षेत्रीय प्रतिष्ठित व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया। जिनमें उत्तराखंडी लोक गायिका कमला देवी, निदेशक मेडिकल एजुकेशन उत्तराखंड डॉ. आशुतोष सयाना, पर्यावरणविद् प्रभा देवी, प्रसिद्ध लेखक एवं वैदिक विद्वान डॉ. कृष्ण कान्त और मोहना हाउस के मुख्य संचालक जयपाल सिंह चौहान शामिल रहे।

इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, विशिष्ट अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और प्रेमचंद अग्रवाल सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक नरेश चन्द्रा सहित भारी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियां शामिल रही।

मिल के सीईओ अजय गुप्ता को यह सम्मान मिलने पर
राजनितिक,सामाजिक,व आध्यात्मिक विभूतियों के साथ साथ सेचुरी परिवार के कर्मचारियों,अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है। यहां यह बताते चले कि श्री गुप्ता मानवीय गुणों की अद्भूत मिशाल है,उनका विनम्र,मधुर व्यवहार अतुलनीय है।वे अपने कर्तव्य के कुरुक्षेत्र के कार्य कुशाग्रता के धनी ही नही, बल्कि लोक व्यवहार व जनहित के प्रति भी बेहद सजग इंसान है।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ गंदगी पाये जानें पर कुमाऊँ आयुक्त ने व्यक्त की नाराजगी और की यह कार्यवाही

श्री गुप्ता अपने सख्त अनुशासन, कुशल प्रबन्धन, दूरदर्शी सोच तथा संवेदनशील दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं और इसी के चलते उद्योग जगत में उन्होंने एक अलग पहचान व अलग छवि बनाई है। वे सबको साथ लेकर और सभी को विश्वास में लेकर काम करना पसन्द करते हैं। उद्योग जगत से जुड़े सूत्र बताते हैं कि चुनौती कोई भी हो और लक्ष्य जो भी हो टीम भावना से काम करना श्री गुप्ता का मौलिक स्वभाव रहा है। कार्य स्थल पर वह जितना सख्त व अनुशासन प्रिय दिखते हैं, निजी जीवन में उससे कहीं अधिक सरल, सहज व संवेदनशील दिखाई पड़ते हैं। कर्तव्यों के प्रति लापरवाही से उन्होंने कभी समझौता नहीं किया । बेशक ! यही कारण भी है कि अपनी इस लम्बी पेशेवर यात्रा में पूरी सत्य निष्ठा से और समर्पण भाव से कार्य करते हुए उनकी छवि हमेशा बेदाग रही है। श्री गुप्ता ने उच्च शिक्षा, तकनीकि कौशल व स्वच्छ प्रबन्धन में विशेष अनुभाव प्राप्त किये हैं। सूत्र बताते हैं कि अजय गुप्ता ने नागदा ( मध्य प्रदेश ) में एक स्नातक इंजिनियरिंग प्रशिक्षु के रूप में आदित्य बिड़ला समूह से अपना कैरियर शुरू किया । पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से कैमिकल इंजिनियरिंग में स्नातक की डिग्री के साथ ही बिट्स पिलानी से औद्योगिक उत्पादन में विशेषज्ञता के साथ इंजिनियरिंग में मास्टर्स डिग्री हासिल की ।
उपरोक्त योग्यताओं के अलावा अजय गुप्ता ने AMITY विश्व विद्यालय से PM&IR में डिप्लोमा प्राप्त किया जबकि मार्केटिंग में अपनी पी एच डी पूरी की ।
उनकी बहुमुखी प्रतिभा तथा बहुआयामी व्यक्तित्व ही था जिसने उनको उन्नति के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ने का होंसला दिया। आदित्य बिड़ला समूह के साथ काम करते हुए वर्ष 1987 के अन्त तक वह सहायक उपाध्यक्ष ( तकनीकि ) के प्रतिष्ठित पद पर पहुंच गये ।
श्री गुप्ता वर्ष 2006 में उपाध्यक्ष ( तकनीकि ) के रूप में PT- इंडोभारत रेयान, इंडोनेशिया चले गये और सितम्बर 2013 में समूह से अलग होने का विकल्प चुनने से पूर्व वह संयुक्त अध्यक्ष ( तकनीकि और IR और HR के पद पर आसीन रहे।
इतना ही नहीं ” इंडोरमा पॉलिएस्टर्स ( नागपुर )” और ” एप्रिल ग्रुप ( इंडोनेशिया ) ” में दो- दो साल सेवाएं देने के बाद श्री गुप्ता ने नवम्बर 2017 में आदित्य बिड़ला ग्रुप के साथ ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, यूनिट्स – हरिहर पॉलीफाइवर्स और ग्रासिलीन डिविजन के वरिष्ठ अध्यक्ष और यूनिट हैड के रूप में अपनी दूसरी पारी शुरू की ।
यहाँ यह उल्लेखनीय है कि एप्रिल ग्रुप में श्री गुप्ता ने वी एस एफ उद्योगों में सबसे बड़ी वी एस एफ लाइन को डिजाइन करने व आर्डर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी । श्री गुप्ता टेक्सटाइल व कैमिकल इंडस्ट्री में तीस वर्षों से भी अधिक व्यावहारिक व तकनीकि अनुभव क्षमता वाले एक कर्मठ, ईमानदार, कर्तव्यपरायण व दूरदर्शी मैनेजमेंट लीडर हैं। भारी उद्योगों के बीच श्री गुप्ता को बड़े संगठन के कुशल प्रबन्धन, सफल नेतृत्व, शीर्ष व निचली लाइनों में महत्वपूर्ण CAGR देने की सिद्धहस्त क्षमता प्राप्त होने के साथ ही वह पेशेवर टीमों का नेतृत्व करने, विनिर्माण, वित्त, व्यवसाय विकास, विपणन परियोजनाओं, मानव संसाधन, आपूर्ति श्रृंखला और सीएसआर की देखभाल व सतत संचालन करने में भी बहुत पारंगत रहे हैं।
इसी के साथ एक मजबूत टीम प्लेयर, स्वाभाविक प्रेरक, टीम भावना विकसित कर उसे बढ़ावा देने के लिए स्वयं स्टार्टर माने जाते हैं। जीवन में प्रत्येक क्षेत्र से जुड़े सफल लोगों से मिलना, उनसे कुछ न कुछ सीखते रहना वास्तव में उनके स्वभाव और जुनून में शामिल रहा है, ताकि नित नए सुधार का वातावरण बनाया जा सके । उन्हें प्रेरणादायी पुस्तकें पढ़ने का बहुत शौक रहा है। खासतौर से प्रबन्ध कौशल के क्षेत्र मे प्रेरणादायक प्रबन्धक पुस्तकें और सफल लोगों की आत्मकथाए पढ़ना उनको बहुत पसन्द है। जीवन के किसी भी क्षेत्र से जुड़े महान विभूतियों से प्रेरणा लेकर उनको आत्मसात करने का प्रयास करते हैं । फिल्म जगत के बड़े नायक रहे राजेश खन्ना हो या खेल से जुड़े ब्रायन लारा और रोजर फेडरर हो या फिर उद्योग जगत के महानायक रतन टाटा हो, श्री गुप्ता उनकी उपलब्धियों से कुछ न कुछ सीखने की जुगत में रहते हैं।
किसी भी औद्योगिक इकाई के लगभग सभी कार्य- व्यवहार से श्री गुप्ता वाकिफ रहते हैं और इकाई के लाभ- हानि को लेकर अपनी जिम्मेवारी को महसूस करते हैं। सामाजिक परियोजनाओं को लेकर श्री गुप्ता जितने संवेदनशील रहते हैं उतने ही सीएसआर परियोजनाओ के प्रति उत्साहित भी रहते हैं। सामुदायिक कार्यों के प्रति हमेशा संजीदा रह कर वह लगातार समुदायो की मदद और समर्थन के नये- नये प्रयोग तरीके इजाद करने में भी अपना ईमानदार प्रयास करते रहते हैं।
गौर तलब है कि अजय गुप्ता ने कोविड काल में कम्पनी के प्रयासों का कुशल नेतृत्व किया और शासन व प्रशासन के जिम्मेवार अधिकारियों के साथ समुचित तालमेल व समन्वय करके जहाँ कोविड प्रभावितों की मदद की वहीं आम लोगों को कोविड से बचाने के लिए भी सभी संभव प्रयास किये । इससे उनका मानवीय दृष्टिकोण समाज को दिखाई देता है। श्री गुप्ता के ऐसे उन तमाम प्रयासों को कई राज्यों की सरकारों ने सराहा और उनकी सकारात्मक भूमिका से अन्य लोगों को भी आगे बढ़कर समाज के व्यापक हित में अपनी भूमिका व सहभागिता सुनिश्चित करने का आहवान भी किया। और अब उन्हें उद्योग अलंकरण प्रदान किया गया है

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad