सामूहिक जिम्मेवारी से ही सार्थक होगा सुरक्षा का संकल्प : अजय गुप्ता

ख़बर शेयर करें

उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए ईटीपी/ डब्लूटीपी/ डीआईपी विभाग को मिला प्रथम पुरुस्कार

लालकुआं, सेंचुरी पेपर मिल जैसे किसी भी बड़े संस्थान अथवा कारखाने में संरक्षा एक अति महत्वपूर्ण तथा अति संवेदनशील विषय माना गया है। इसीलिए कारखाना प्रबन्धन व कार्मिकों द्वारा संरक्षा का संकल्प लिया जाता है, ताकि सभी की सुरक्षा सुनिस्थित हो सके। संरक्षा के अपने संकल्प को दोहराने तथा उसे हर वक्त स्मरण रखने के लिए ही हर वर्ष हम सभी मिलकर सुरक्षा दिवस मनाते हैं। हमें इस बात को सदैव याद रखना चाहिए कि संरक्षा के संकल्प को तथा संरक्षा दिवस को सार्थक बनाये रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेवारी है।
यह बात यहाँ सेंचुरी मिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय गुप्ता ने 54 वाँ राष्ट्रीय सुरक्षा/ दिवस सप्ताह के मौके पर मिल परिसर में आयोजित एक गोष्ठि में पुरुस्कार वितरण समारोह के दौरान कही।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रामीण क्षेत्रों में भी पांव प्रसार रही है ब्लडप्रेशर की बीमारी

उन्होंनें सुरक्षा दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि सुरक्षा की दिशा में बेहतर कदम बढ़ा रहे हमारे संस्थान के सभी अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने कार्य स्थलों में सुरक्षा उपायों के प्रति जागरुकता बढ़ाने व शून्य दुर्घटना ने लिए डब्लूटीपी/ईटीपी/व डीआईपी विभाग को प्रथम पुरुस्कार प्रदान किया

यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष (IYC-2025) के उपलक्ष्य में हल्द्वानी में “Empowering Women through Cooperatives” कार्यक्रम का आयोजन

इस अवसर पर मुख्य संचालन अधिकारी प्रणव शर्मा ने कहा कि संरक्षा की जिम्मेवारी यूं तो स्वयं की होती है, परन्तु परस्पर सहयोग की भावना से यह सामूहिक बन जाती है। उन्होंने विश्वास पूर्वक कहा कि यदि हर कर्मचारी अपने कार्यानुभव तथा व्यावहारिक ज्ञान के अनुसार खतरों को पहचान कर संरक्षा नियमों का अनुपालन कर लें तो शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। श्री शर्मा ने सभी के लिए कहा कि अति आत्मविश्वास, जल्दवाजी व लापरवाही से बचना जरूरी है।

यह भी पढ़ें 👉  कहानी : अनुराग

इस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय गुप्ता मुख्य संचालन अधिकारी प्रणव शर्मा मुख्य वित्त अधिकारी महेन्द्र हरित एच० आर० हैड़ ए० पी० पाण्डे वरिष्ठ महाप्रबंधक नरेश चन्द्रा वरिष्ठ महाप्रबंधक एस० के० बाजपेयी वरिष्ठ महाप्रबंधक सुधीर कौल सहित अनेकों मौजूद रहे

Ad