रामलीला में अद्भुत अभिनय के लिए जानी जाती है कोटद्वार की अजीता रावत

ख़बर शेयर करें

 

+ कई वर्षों से करती आ रही हैं लक्ष्मण का शानदार अभिनय
+ प्रभु श्री राम के चरणों में रखती हैं गहरी आस्था
+ सक्षम संस्था से जुड़कर अजीता ने एक समर्पित समाज सेविका के रूप में भी बनाई है अपनी खास पहचान
+ गरीब, असहाय व जरूरतमंदों की मदद को सदैव रहती हैं तत्पर

कोटद्वार ( पौड़ी गढ़वाल )
जनपद पौड़ी की प्रमुख रामलीलाओं में से एक कोटद्वार की प्रसिद्ध रामलीला, यहाँ के कलाकारों की उत्कृष्ट अभिनय शैली, गायन शैली, दिव्य भेषभूषा, संगीत व भक्तिमय समर्पण के लिए वर्षों से अपनी एक अलग ही पहचान रखी है।
कोटद्वार नगर की सबसे प्रमुख व सबसे प्रसिद्ध रामलीला के एक से बढ़कर एक कलाकारों में एक लोकप्रिय कलाकार हैं अजीता रावत, जो विगत कई वर्षों से लक्ष्मण की भूमिका में अद्भुत अभिनय कला का प्रदर्शन करती आ रही हैं । प्रभु श्री राम के चरणों में अद्भुत आस्था रखने वाली रामलीला कलाकार अजीता रावत से यहाँ सक्षम संस्था के एक कार्यक्रम में मुलाकात का अवसर मिला ।

यह भी पढ़ें 👉  सी आई आई द्वारा आयोजित 38वीं क्वालिटी सर्किल प्रतियोगिता में " कचरे से सम्पदा " विषय पर उत्कृष्ट कार्य के लिए सेंचुरी मिल को मिला स्पेशल अवार्ड

इस दौरान हुई बातचीत में अजीता रावत ने बताया कि पूर्व में अन्य रामलीलाओं की भाँति यहाँ की रामलीला में भी आमतौर पर, पुरुष व नारी दोनों पात्रों की भूमिका में पुरुष कलाकारों के द्वारा ही अभिनय किया जाता था । परन्तु कुछ वर्षों से परम्पराएं बदली हैं और अब न केवल नारी की भूमिका में बालिकाएं अभिनय कर रही हैं, अपितु पुरुष की भूमिका में भी महिलाएं बेहतर अभिनय कला का प्रदर्शन करने लगी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष ने की समीक्षा बैठक, जल्द सुनिश्चित होंगी मूलभूत सुविधाएं

अजीता रावत ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व उनको भी लक्ष्मण की भूमिका पर अभिनय का सौभाग्य प्राप्त हुआ, तब से हर साल वह लक्ष्मण का अभिनय करती आ रही हैं।
सक्षम संस्था के कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात समीपवर्ती पहाड़ी पर स्थित भगवान सिद्धबलि दरबार में दर्शनार्थ पहुंचने पर अजीता रावत ने यहाँ की धार्मिक व आध्यात्मिक महिमा को लेकर भी अनेक जानकारियां साझा की ।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वंदना ने बबियाड़ में की जनसुनवाई, सुनीं 112 जन समस्याएं, मौके पर दिए समाधान के निर्देश

बता दें कि अजीता रावत विगत कई वर्षों से सक्षम संस्था से जुड़कर शारीरिक रूप से अक्षम लोगों की सेवा में सराहनीय
योगदान करती आ रही हैं। गरीब, असहाय और जरूरतमंदों की सेवा में सदैव तत्पर रहकर अपनी टीम के सहयोग से उनको हरसम्भव राहत पहुंचाने का प्रयास करती हैं । यही कारण है कि क्षेत्रभर में अजीता रावत एक समर्पित समाज सेविका के रूप में भी खासी लोकप्रिय हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad