चिटगल के सैम दरबार में अखण्ड रामायण धूमधाम से सम्पन

ख़बर शेयर करें

 

गंगावली क्षेत्र के प्रसिद्ध सांस्कृतिक गांव चिटगल के प्रसिद्ध स्वयंभू सैम दरबार में लोक मंगल की कामना को लेकर श्री अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया क्षेत्र की सुख समृद्धि व मंगल कामना को लेकर यहां गांव वासियों ने मिलकर श्री उमेश चन्द्र पन्त की अगुवाई में श्री अखण्ड रामायण पाठ का वाचन किया साथ ही हवन यज्ञ व भंडारे का भी आयोजन किया गया

अखंड रामायण पाठ कार्यक्रम में अनेक क्षेत्र के लोगों ने भाग लेकर प्रभु के श्री चरणों में अपने आराधना के श्रद्धा पुष्प अर्पित किए तथा समस्त क्षेत्र की सुख-समृद्धि व मंगल की कामना की
4 मई को चले कार्यक्रम का समापन 5 मई को हुआ अखंड रामायण के पश्चात हवन यज्ञ में भाग लेकर भक्तों ने सभी स्वजनों की सुख समृद्धि की कामना की

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी का प्राचीन हनुमान मंदिर : हनुमान भक्तों के लिए प्रकृति की अद्भुत सौगात,वृक्ष पर उभरी हनुमान जी की आकृति के दर्शन से धन्य होते है श्रद्धालु

यहाँ कार्यक्रम का आयोजन उमेश चन्द्र पन्त स्व० श्री रघुनाथ जी ने करवाया जो अब कालशिला शिफ्ट हो गये है लेकिन उनके हृदय में आज भी अपने ईष्ट देव के प्रति अगाध श्रद्धा है

यह भी पढ़ें 👉  ठेला, फड, वेंडर्स कल्याण समिति की बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में सम्पन, इस विषय पर हुआ विचार विर्मश

वरिष्ठ समाज सेवी श्री नवीन चन्द्र पन्त ने बताया
यह आयोजन श्री उमेश चन्द्र पन्त पुत्र स्वर्गीय श्री रघुनाथ जी (कालाशिला )ने कराया श्री शैम मन्दिर में श्री भागवताचार्य श्री दिनेश चन्द्र ओझा जी, ब्याकरणाचार्य श्री मनोज कुमार पाण्डेय जी अन्य गांव के प्रतिष्ठित श्री तिलोचन पन्त जी, अपने , सभी पाराशर बन्धु वर अन्य गणमान्य जनों की सन्निधि में कुशल पूर्वक सम्पन्न हुआ और सभी जनों ने सफल आयोजन में पूरा सहयोग किया।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad