इन मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा ने अधिशासी अभियंता को दिया ज्ञापन

ख़बर शेयर करें

 

हल्द्वानी
बागजाला गाँव में जल जीवन मिशन कार्यक्रम अन्तर्गत तोड़ी गई सड़कों की मरम्मत कराने एवं स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग के सम्बन्ध में अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला द्वारा आज अधिशासी अभियंता जल संस्थान ग्रामीण कार्यालय गोरापड़ाव में ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में कहा गया कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम अन्तर्गत बागजाला गाँव की सड़कों को दोनों ओर से क्षतिग्रस्त करने से उसमें आज बड़े – बड़े गड्ढे बन जाने से वाहन और पैदल चलने वाले आये दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। अतएव ग्रामीणों के जान – माल की रक्षा को ध्यान में रखकर अतिशीघ्र सड़क निर्माण किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  स्कूली बच्चों को ईको फ्रेंडली बीज राखियां वितरित कर, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी ने कहा कि, जल जीवन मिशन कार्यक्रम अन्तर्गत सड़क तोड़ तो दी गई परन्तु अभी तक न तो सड़क बनी और हर घर नल, हर घर जल का कार्य भी ठप्प पड़ा है। जिसके चलते बागजाला गांव में पेयजल का संकट लगातार बना हुआ है।उन्होंने कहा कि, सरकार द्वारा सड़क मरम्मत करने और गाँव में स्वच्छ जल आपूर्ति करने में बरती जा रही लापरवाही और जनता के प्रति उदासीनता के चलते उनके जीवन को जोखिम में डालने के विरोध में बागजाला की जनता 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को विवश है।

यह भी पढ़ें 👉  देवीधुरा बग्वाल मेले में विशेष समुदाय के लोगों को नहीं होगी दुकाने खोलने की अनुमति

किसान महासभा अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी ने गौला पार में एक बच्चे की नृशंस हत्या पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए इस अमानवीय कार्य को अंजाम देने वालों को तुरंत गिरफ्तार करने और कठोर सजा देने की मांग की। साथ ही पीड़ित परिवार को पचास लाख रुपए आर्थिक मदद कर राहत प्रदान करने की भी मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल द्वारा स्वच्छता - संकल्प के साथ मनाया जा रहा है आजादी का जश्न

अधिशासी अभियंता की अनुपस्थिति में ज्ञापन वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी, किसान महासभा बागजाला उप सचिव दीवान सिंह बर्गली, भाकपा माले नैनीताल जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय शामिल रहे।

Ad