समस्त भयों का हरण करते है भगवान शिव : निर्भय तिवारी नगर में आयाेजित शिव पुराण सभी को मंगल प्रदान करे

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआं।भगवान शिव सभी के आराध्य व ईष्ट है। जो शिवजी की शरणागत है भगवान शिव उनके समस्त भयों का हरण करते है मनुष्य को सदा ही निष्काम भाव से अपने समस्त कर्म शिव को अर्पित करके अपनें कर्तव्य का पालन करना चाहिए।
यह उद्गार माँ अवंतिका व सदाशिव के भक्त श्रीमती एवं श्री निर्भय तिवारी ने व्यक्त किये उन्होनें कहा भगवान शिव के पचांक्षर मन्त्र व श्री शिवाय नमस्तुभ्यम् का जाप समस्त मनो रथों को पूर्ण करनें का सबसे सुगम माध्यम है। ॐ’ नमः शिवाय व श्री शिवाय नमस्तुभ्यम् के जप को अलौकिक सुख का सबसे बड़ा आधार बताया गया है। उन्होनें कहा माँ अवंतिका मंदिर समिति द्वारा भगवान शिव के निमित्त अवन्तिका देवी मन्दिर लालकुआँ में श्रीशिव महापुराण कथा का आयोजन 9 अप्रैल से आरम्भ होनें जा रहा है।यह अपार हर्ष का विषय है। समिति के इस प्रयास की हम सभी सराहना करते हुए सभी के मंगल कामना हेतु भगवान भोलेनाथ जी से प्रार्थना करते है।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad