कलशयात्रा के साथ ही कमस्यार की चंडिका मंदिर में श्रीमद् देवी भागवत कथा महापुराण का हुआ शुभारंभ

ख़बर शेयर करें

 

कलशयात्रा के साथ ही कमस्यार की चंडिका मंदिर में श्रीमद् देवी भागवत कथा महापुराण का हुआ शुभारंभ
कथा के पहले दिन श्रीमद् देवी भागवत महात्म का रसपान कराया गया

कांडा। संवादाता
कमस्यारघाटी की जन जन की आस्था की केंद्र चंडिका मंदिर में श्रीमद् देवी भागवत कथा महापुराण का शुभारंभ भब्य दिब्य कलशयात्रा के साथ हो गया हैं।नरगोली के देवी मंदिर से ढोल नगाड़ों के साथ नरगोली, सिमायल ठांगा, औलानी, ढानण, देवतोली की महिलाओं ने पारम्परिक परिधान पहनकर सिर पर कलश धारण किए हुए कलशयात्रा चंडिका मंदिर तक निकाली‌‌। यहां वेद ब्यास पीतांबर पंत ने सभी को कथा श्रृवण कराया।

यजमान की भूमिका में महेश उप्रेती, राजेंद्र प्रसाद, पंकज डसीला सपत्नी यज्ञ में बैठे हैं। सम्पूर्ण कमस्यारघाटी के सहयोग से हो रहा आयोजन।पाठकर्ता ब्राहाम्ण रमेश जोशी, प्रदीप जोशी,लोकेश जोशी, धीरेन्द्र जोशी,

इस मौके पर मनोहर सिंह रौतेला, सतीश उप्रेती,अजय उप्रेती, हेमंत उप्रेती प्रमोद उप्रेती रत्न सिंह धानिक,दीपक रौतेला, हरीश डसीला,नंदन सिंह रौतेला,लाल सिंह डसीला, सुशील रौतेला, मनमोहन भौर्याल, केदार सिंह भौर्याल, गोपाल दत्त पाठक, गोविंद सिंह रौतेला, प्रताप सिंह रौतेला, गोविंद डिगारी, यशपाल रौतेला,तनुज उप्रेती,अशवनी उप्रेती

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad