अनूप जलोटा दिखेगें कत्थक गुरु पं. राम मोहन महाराज पर बनी फिल्म में

ख़बर शेयर करें

 

पंडित राम मोहन महाराज पर बनी फिल्म ‘रिदम ऑफ हेरिटेज- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ पंडित राम मोहन महाराज’ में पंडित जी के जीवन के ऐसे पहलुओं को दर्शाया गया है, जिससे आम लोग अंजान है। यह फिल्म बहुत ही खूबसूरत मैसेज के साथ लोगों को प्रेरित भी करेगी।
फिल्म के प्रोड्यूसर प्रवरसेन येसांबरे ने कहा कि यह फिल्म कत्थक कलाकार लिविंग लीजेंड पंडित राम मोहन महाराज के जीवन पर आधारित है। जिनका कत्थक नृत्य में बहुत बड़ा योगदान रहा है। यह ऐसी फिल्म है, जिसे लोग 100 वर्षों तक देखना पसंद करेंगे। यह फिल्म फोक और क्लासिकल डांस को प्रोत्साहन देने का प्रयास हैं।

प्रोड्यूसर प्रवरसेन येसांबरे ने बताया कि फिल्म को अंतराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में भी खूब सराहना मिली है। श्रीलंका फिल्म फेस्टिवल में यह फिल्म बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्शन और बेस्ट स्टोरी के लिए चुनी गई। इस फिल्म को भारत गौरव अवार्ड भी मिल चुका है। इस फिल्म को फिल्मफेयर और कांस फिल्म फेस्टिवल में भी भेजने की तैयारी की जा रही हैं
फिल्म ‘रिदम ऑफ हेरिटेज- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ पंडित राम मोहन महाराज’ में लिविंग लीजेंड पंडित राम मोहन महाराज ने खुद एक्टिंग की है। इनके अलावा फिल्म में अनूप जलोटा, दीपक पाराशर, कबीर सदानंद, रुसलान मुमताज, समीक्षा भटनागर, अरुण बक्शी, जयंती माला मिश्रा, ऋषिका मिश्रा, राजेश मिश्रा, निधि राय, बालकृष्ण मिश्रा भी है।
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक्टर दीपक पाराशर, विजय पाटकर, वैशाली सामंत और फैशन डिजाइनर शुभ मल्होत्रा के अलावा बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां मौजूद थीं।(विभूति फीचर्स)

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad