पृथ्वी के अलावा पाताल में भी होगा भगवान शिव का विशेष पूजन, निकाली जाएगी शिव बारात

ख़बर शेयर करें

 

गंगोलीहाट/ जनपद पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट क्षेंत्र में स्थित विश्व प्रसिद्ध पाताल भुवनेश्वर गुफा मन्दिर क्षेत्र में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा इस हेतु व्यापक तैयारियां की गयी है मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नीलम भण्डारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यहाँ आयोजित विराट मेला अपने आप में अद्वितीय व अलौकिक है शांयकाल की बेला में यहाँ शिव बारात निकाली जाएगी यह बारात बृद्ध भुवनेश्वर मंदिर से गुफा तक जाऐगी धूमधाम से आयोजित शिव बारात के हजारों श्रद्वालु साक्षी रहेंगे इस दौरान भव्य झाकियां भी प्रदर्शित होगी
महादेव की इस बारात में स्थानीय भक्त भी बढ़ चढ़कर भाग लेंगे जिनमें आसपास के गाँवों के भण्डारी रावल दशौनी गुरौ महरा आदि लोग झाकियों को सुशोभित करेंगे स्थानीय वाद्य यन्त्रों व छोलिया नृत्य की भी धूम रहेगी गुफा के भीतर शिवजी को भोग अर्पित करने के पश्चात प्रसाद का वितरण भी होगा उन्होंने आम जनमानस का आवाहन करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शिव बारात में भाग लेऔर महादेव की कृपा से अपने जीवन को धन्य करें कमेटी के महासचिव जगत रावल व कोषाध्यक्ष केदार भण्डारी सहित कमेटी के सभी पदाधिकारी व सदस्य आयोजन को भव्य बनानें की तैयारियों में जुटे हुए है

Ad