यूनिवर्सल स्कूल में हुआ ‘यूनिवर्सल कप-2024′ वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज।

ख़बर शेयर करें

 

हल्द्वनी यूनिवर्सल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी में तीन दिवसीय ‘ यूनिवर्सल कप-14’ अंतर विद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता* का आज *दिनांक- 23 नवम्बर 2024 को धूम-धाम से आगाज हुआ।

तीन दिन तक चलने वाली इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाने के लिए *हल्द्वानी, भीमताल, रामनगर क्षेत्र के स्कूलों की लगभग 70 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
प्रतियोगिता के पहले दिन कुल 27 मैच खेले गए

यह भी पढ़ें 👉  श्रीमद भागवत कथा मिटाती है हर ब्यथा : नमन कृष्ण महाराज

जिनमें बालक वर्ग में यूनिवर्सल स्कूल हल्द्वानी, दून मॉर्डन स्कूल पतलिया, सेंट लॉरेंस स्कूल, मदर्स ग्लोरी स्कूल, श्री साईं पब्लिक स्कूल, स्कॉलर्स एकेडमिक स्कूल, शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल, सरस्वती एकेडमी स्कूल, दून पब्लिक स्कूल, बी एल एम स्कूल, स्कूल, द हेरिटेज स्कूल, महर्षि स्कूल, सेंट थेरेसा स्कूल की टीमों ने तथा बालिका वर्ग में सेंट लॉरेंस स्कूल, यूनिवर्सल स्कूल हल्द्वानी, के वी हल्द्वानी, सेंट थेरेसा स्कूल, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, दून स्कॉलर्स स्कूल गेबुआ, एसेंट पब्लिक स्कूल, सरस्वती एकेडमी स्कूल, की टीमों ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले राउंड के लिए प्रवेश कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  श्रीमद भागवत कथा मिटाती है हर ब्यथा : नमन कृष्ण महाराज

‘यूनिवर्सल कप-2024’ वॉलीबॉल *प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रशिका सिद्दीकी (प्रभारी उपनिदेशक खेल, कुमाऊँ मंडल ) उपस्थित रहीं। इस अवसर पर उनके द्वारा सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  श्रीमद भागवत कथा मिटाती है हर ब्यथा : नमन कृष्ण महाराज

उन्होंने अपने सम्बोधन में खेल को जीवन का महत्वपूर्ण अंग बताया तथा वर्तमान समय में इसकी उपयोगिता एवं महत्व से सभी प्रतिभागियों को अवगत कराते हुए सफलता हेतु शुभकामनाएं दी।
इस दौरान विद्यालय के प्रबंध निदेशक  शुनील जोशी , प्रधानाचार्या  श्रीमती मंजू जोशी , उप प्रधानाचार्य पी डी पलड़िया  के सानिध्य में समन्वयक श्रीमती कंचन पंत,  एच एस बोरा सहित स्कूल के समस्त अध्यापकगण अपनी-अपनी भूमिका में उपस्थित रहे।

Ad