सामान्य ज्ञान में अटल उत्कृष्ट विद्यालय पतलोट प्रथम

ख़बर शेयर करें

24 सितम्बर को अटल उत्कृष्ट एस बी एस एम राजकीय आदर्श इण्टर कॉलेज पतलोट नैनीताल में विकास खण्ड स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें विपरीत भौगोलिक परिस्थितियों के होने के बावजूद 15 विद्यालयों द्वारा प्रतिभाग किया गया। स्क्रीनिंग राउंड के बाद छः चयनित विद्यालयों की टीमों ने बहुविकल्पीय राउंड, रैपिड फायर राउंड, बजर राउंड, विजुअल, आडियो और विडियो राउंड व एक्सटैम्पोर स्पीच के राउंड का सामना किया। जिसमें अटल उत्कृष्ट एस बी एस एम राजकीय आदर्श इण्टर कॉलेज पतलोट नैनीताल की टीम के छात्रों मणिशंकर पोखरिया, राहुल भट्ट व रविन्द्र जोशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान रा इ का पश्या की टीम के छात्रों गौरव चन्द्र, मोहित बुलाया व हिमांशु पोखरिया द्वारा प्राप्त किया गया। तृतीय स्थान रा इ का डालकन्या की टीम के छात्राओं सोनिया चौहान, सरिता चौहान व कविता चौहान ने प्राप्त किया।
प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त टीमें अब जनपद स्तर पर प्रतिभाग करेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  स्वच्छता ही सेवा विषय पर पीएम श्री बालिका इंटर कॉलेज, हल्द्वानी में आयोजित हुए विशेष कार्यक्रम

प्रधानाचार्य आशुतोष साह ने विजयी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर इन्द्र सिंह रमोला, डा हेमन्त कुमार जोशी, कमल बेलवाल, संजय कुमार,गंगासागर, गिरीश बेरी, बेबी बिष्ट, न्यूटन, तनु रावत, गोविंद राम, विनोद कुमार, सुरेश चन्द्र परगाई, दर्शन सिंह, रवि प्रकाश जोशी , मनीष शर्मा, इन्द्र सिंह, मुकेश भट्ट, प्रकाश चन्द्र जोशी, बिशन सिंह, सुधीर कुमार गुप्ता, प्रमोद चन्द्र भट्ट आदि उपस्थित रहे।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad