चिल्ड्रन्स’ एकेडमी की आयशा व दिया को पं० दीन दयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार

ख़बर शेयर करें

 

हल्दूचौड़। रिम्पी बिष्ट।। चिल्ड्रन्स’ एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने हाईस्कूल परीक्षा 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का मान बढ़ाया है।

माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को देहरादून के एससीईआरटी ऑडिटोरियम में स्कूलों के प्रधानाचार्यों और मेधावी छात्रों को पंडित दीनदयाल उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष ने की समीक्षा बैठक, जल्द सुनिश्चित होंगी मूलभूत सुविधाएं

छात्रा आयशा रावत ने सातवां स्थान तथा छात्रा दिया जोशी ने आठवां स्थान प्राप्त कर प्रदेश स्तर पर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। दोनों विद्यार्थियों को शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार के साथ 5100 रुपये की धनराशि से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रीजनल पार्टी ने की भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग

विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए आयशा और दिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय परिवार ने कहा कि ऐसी उपलब्धियाँ छात्रों के कठिन परिश्रम और विद्यालय की शिक्षा गुणवत्ता का प्रमाण हैं।