बाबा दर्शन सिंह जी के दर्शन को देश के अनेक क्षेत्रों से खम्बारियां गाँव आते है लोग पित्र दोष जादू टोना जैसी जटिल समस्याओं का करते हैं सहज में निदान

ख़बर शेयर करें

 

आध्यात्मिक जगत में उत्तराखण्ड की धरती में स्वामी दर्शन सिंह बाबा जी एक ऐसा नाम है जिनके दर्शन से ही लोग एक निराली शांति का अनुभव करते हैं जनपद उधम सिंह नगर के खम्बारियां गाँव के निवासी दर्शन सिंह जी को ईश्वर की विशेष अनुकंपा प्राप्त है जिसके बल पर वे जादू टोना पित्र दोष सहित तमाम समस्याओं का निवारण करते हैं

देश के अनेक हिस्सों से विभिन्न समस्याओं से पीड़ित लोग इनके दरबार में आते हैं यहां पहुंचने वाले इनके आस्थावान भक्तजन बताते हैं कि बाबा जी के दर्शनों से उनकी समस्त ब्याधियां का समस्त बाधाओं का अंत हो जाता है निर्मल स्वभाव के धनी स्वामी बाबा दर्शन सिंह जी के दरबार में विशेष रुप से उत्तराखंड के अलावा बिहार उत्तर प्रदेश बंगाल हिमाचल सहित देश के तमाम राज्य के लोगों का आना जाना लगा रहता है इनका दरबार विशेष रुप से रविवार के दिन आयोजित होता है अपने आसन पर बैठकर संपूर्ण रविवार के दिन ये निरंतर लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं इन के दरबार में आने वाले अधिकतर भक्तजन प्रेत बाधा पित्र दोष आदि समस्याओं से घिरे रहते हैं जिनका सहज में ही निदान हो जाता है

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस ने रोड शो करके किया शक्ति प्रदर्शन डा० अस्मिता मिश्रा को विजयी बनानें की करी अपील

यहां यह भी बताते चलें कि बाबा दर्शन सिंह जी पूर्ण समर्पित भाव से सभी आगंतुकों की समस्याओं का निदान करते हैं यहां किसी भी प्रकार का कोई शुल्क इनके दरबार में नहीं दिया जाता है बाबा दर्शन सिंह जी बताते हैं, कि समाज में लोक कल्याण से बड़ा कोई धर्म नहीं है उनका कहना है यह मनुष्य शरीर हमें दूसरों की सेवा के लिए मिला है इसलिए इस मानव जीवन का सदुपयोग सदैव लोगों की भलाई के लिए करना चाहिए एक मुलाकात में उन्होंने कहा कि आज का युवा वर्ग अपने सनातन धर्म की संस्कृति को भूल कर नशे के दलदल में डूबता जा रहा है जिससे समाज व संस्कृति खतरे में है उनका कहना है की आध्यात्मिक विचारधारा से ही दुनिया को विनाश से बचाया जा सकता है

यह भी पढ़ें 👉  जीवन में उन्नति के लिए आवश्यक है उत्साह और आनंद

स्वामी दर्शन सिंह बाबा जी ने कहा कि यदि नशा करना ही है तो सेवा भक्ति का नशा करना चाहिए सदैव माता-पिता गुरुजनों व दीन दुखियों की सेवा में तत्पर रहना चाहिए यही मानव जीवन की सार्थकता है

बारहाल जनपद ऊधम सिंह नगर के खंम्बारिया गांव की पहचान आज देश के अनेक भागों में है लोग रोते-रोते यहां आते हैं और हंसते-हंसते यहां से जाते हैं प्रेत बाधा पित्र दोष जादू टोना के निवारण के लिए यहां आने वाले लोगों की संख्या अब धीरे-धीरे दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है भक्तों की निरंतर आवाजाही से अब यह गाँव धीरे धीरे प्रसिद्धि की ओर बढ़ रहा है
तीन भाइयों में दूसरे नम्बर के बाबा दर्शन सिंह जी को गौ पालन से विशेष प्रेम है लोगों की सेवा के पश्चात् वे अपना अधिकांश समय गौ सेवा में व्यतीत करते हैं लोगों की समस्याओं के निदान पर वह कहते हैं कि उन्हें यह शक्ति ईश्वरी कृपा से प्राप्त है जो भी उनके दरबार में अपनी समस्याएं लेकर आते है वे प्रभु के चरणों में अरदास लगा कर प्रभु से उसके जीवन की मंगल कामना करते हैं सर्वे भवन्तु सुखिनः ही उनका भाव है

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad

One thought on “बाबा दर्शन सिंह जी के दर्शन को देश के अनेक क्षेत्रों से खम्बारियां गाँव आते है लोग पित्र दोष जादू टोना जैसी जटिल समस्याओं का करते हैं सहज में निदान

  1. बहुत ही ज्ञानवर्धक जानकारी रहती है पन्त जी आपके लेखों में जय हो । भगवान कि कृपा आप पर सदा बनी रहे।और ज्ञान शक्ति प्रदान करें।

Comments are closed.