बादल बाज़पुरी आयोजित करवाएंगे विश्व का सबसे बड़ा कवि सम्मेलन

ख़बर शेयर करें

 

बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति ,(पंजीकृत राष्ट्रीय स्तर) के संस्थापक बाजपुर के युवा कवि विवेक बादल बाज़पुरी अपनी संस्था बुलंदी के तत्वावधान में आगामी 21 अगस्त से 2 सितम्बर तक वर्च्युअल कवि सम्मेलन के माध्यम से काव्य का महोत्सव आयोजित करवा रहे है l ,जिसमे हिन्दुस्तान सहित नेपाल ,आस्ट्रेलिया ,न्यूजीलैंड,कनाडा,जर्मनी,अमेरिका, मॉरीशस,दुबई,सऊदी,कतर,अफगानिस्तान ,भूटान ,
केलिफोर्नया ,सिंगापुर,थाईलैंड ,तंजानिया,रशिया , बेल्जियम,इथोपिया,ओमान,तिब्बत ,पुर्तगाल सहित दुनिया के 25 देशों से ज़्यादा हिंदी कलमकारों ने इस कविता के महायज्ञ उपस्थित रहनी की स्वीकृति प्रदान कर दी है l

समस्त क़लमकार अपनी कविताओं का काव्य पाठ आनलाइन माध्यम से करेंगे ।जिसका प्रसारण बुलंदी के
यूटयूब चैनल सहित आस्ट्रेलिया ,न्यूजीलैंड, अमेरिका ,कनाडा के स्थानीय चैनलों पर भी होगा । यह कार्यक्रम 300घण्टे तक लगातार अनवरत चलेगा और इस रिकॉर्ड को इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज़ किया जाएगा । बादल बाजपुरी जी से हुई वार्ता के अनुसार उन्होंने बताया कि उनका जीवन साहित्य को समर्पित है । वो पिछले दस वर्षों से साहित्य जगत मे युवा वर्ग से बाजपुर , उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे है और इस वर्ल्ड रिकॉर्ड कवि सम्मेलन के लिये सम्पूर्ण साहित्य जगत से बुलंदी संस्था की प्रशंसा भी की जा रही है । उन्होंने बताया कि उनको भारत के सभी कलमकारों का भरपूर सहयोग मिल रहा है ।बताते चले कि पिछले वर्ष भी बुलंदी संस्था ने वर्च्युअल कवि सम्मेलन सफल आयोजित करवा के सहित्य जगत में बड़ा नाम कमाया था पिछले वर्ष यह कवि सम्मेलन बुलंदी संस्था ने 207 घण्टे चलाया था जिसे इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज भी किया गया l

यह भी पढ़ें 👉  ठेला, फड, वेंडर्स कल्याण समिति की बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में सम्पन, इस विषय पर हुआ विचार विर्मश

अब बुलंदी संस्था अपना ही रिकॉर्ड स्वंय तोड़ेगी l बुलंदी संस्था की युवा टीम इस आयोजन के लिये पिछले वर्ष से भी ज्यादा ऊर्जावान होकर इस आयोजन हेतु तैयार है अब l

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad