लालकुआं में श्री आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वावधान में अम्बेडकर पार्क में चल रही श्री रामलीला मंचन में शनिवार को वाली सुग्रीव की जोड़ी ने मंच पर जबरदस्त अभिनय करके दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी
बाली के रोल में लाल सिंह बिष्ट एवं सुग्रीव की भूमिका में डॉक्टर राजकुमार सेतिया के जबरदस्त प्रदर्शन ने जनता को उल्लासित व उमंग से सरोबार कर डाला रामलीला मंचन के दौरान दर्शक जन तालियों की ध्वनि के साथ बाली सुग्रीव युद्ध का आनन्द लेते रहे
कुल मिलाकर दर्शकों ने बाली सुग्रीव के पात्रों की जमकर सराहना की
बाली और सुग्रीव श्री राम कथा के प्रमुख पात्रों में एक है वानर राज बाली को तपस्या भंग करने के कारण मतङ्ग ऋषि का श्राप मिला था कि अगर वह ऋष्यमूक पर्वत के समीप या पर्वत क्षेत्र में प्रवेश करेगा तो उसकी तत्काल मृत्यु हो जाएगी। इस कारण बाली ऋष्यमूक पर्वत पर नहीं जाता था। यहीं सुग्रीव का वास था
रामायण में वानर राज बाली और सुग्रीव की कथा का वर्णन विस्तार से मिलता है। वानर राजा सुग्रीव ने वनवास के दौरान सीताहरण के बाद लंका नरेश रावण संग युद्ध में मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्रीराम की सहायता की थी। इस युद्ध में वानर सेना की मदद से भगवान श्रीराम ने रावण और उनकी सेना को परास्त किया था। जब सीता हरण के बाद भगवान श्रीराम और लक्ष्मण वन में माता सीता की तलाश कर रहे थे। उस वक्त उनकी मुलाकात परम भक्त हनुमान से हुई हनुमान उन्हें वानर राज सुग्रीव के पास लेकर गये सुग्रीव ने जब प्रभु श्री राम को अपनी ब्यथा बताई तो श्री राम ने बाली का बध किया
यहाँ बाली व सुग्रीव के युद्ध के शानदार मंचन ने दर्शकों को रोमांचित कर डाला इसी दौरान तीर चलाकर प्रभु श्री राम ने बाली का बध किया यहाँ यह लीला शानदार ढंग से दर्शायी गयी
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें