हल्दूचौड़/ बमेठा बंगर केशव ग्राम पंचायत कार्यालय के प्रांगण में देश की रक्षा करने वाले सैनिकों की कलाईयों पर रक्षा सूत्र बाधनें का कार्यक्रम बड़े ही श्रद्धा उमंग व उल्लास के साथ आयोजित हुआ एक राखी वीर सैनिकों के नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों काफी संख्या में शामिल हुए
ग्राम पंचायत की मातृशक्तियों व बहिनों ने सैनिकों की कलाइयों में रक्षा सूत्र बाधंकर उनके यशस्वी दीर्घायु एवं मंगलमय जीवन की कामना की
रक्षा बंधन महोत्सव कार्यक्रम में कार्यक्रम के आयोजक ग्राम प्रधान हरेन्द्र असगोला ने कहा ऐसे सैनिकों को जिन्हें कई वर्षों से देश की सेवा के कारण रक्षा बन्धन में घर जानें का अवसर नहीं मिल पाता है ऐसे सैनिक भाइयों की कलाईयां सूनी ना रहे इसलिए यह आयोजन किया जाता है
ग्राम प्रधान रुक्मणी नेगी ने कहा भाई बहिन के इस पवित्र बन्धन के त्यौहार का महत्व अपने आप में अदितीय है श्रीमती नेगी ने कहा यह रक्षा सूत्र एक बहन का भाई के प्रति अटूट निष्ठा की डोर है उन्होनें कहा हम अपने सभी सैनिक भाईयों के दीर्घायु व मंगलमय जीवन की कामना करते है
कार्यक्रम में स्वंय सुरक्षा अभियान के संस्थापक अध्यक्ष रजनीश पाण्डेय ने कहा रक्षा बंधन का यह उत्सव सभी के लिए प्रेम व सौहार्द का सुन्दर उत्सव है जो हमारे जीवन को श्रद्वा व उमंग से भर देता है इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कमलेश चन्दोला सामाजिक कार्यकर्ता हेमवती नन्दन दुर्गापाल मदरसन कम्पनी के एच आर हैड सुभाष तिवारी राजेंद्र अधिकारी पूरन चंद्र बमेठा हरीश पाठक महेश पंत केशव दत्त बचखेती ललित पांडे विक्रम असगोला उप ग्राम प्रधान चंपा पांडे वार्ड सदस्य मेघा त्रिपाठी सहित अनेकों मौजूद रहे



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें