बार एसोसिएशन हल्द्वानी की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का सपथ ग्रहण समारोह 27 अप्रैल को

ख़बर शेयर करें

 

हल्द्वानी/ बार एसोसिएशन हल्द्वानी की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी 2024-26 के चुनाव 8 मार्च-2024 को सम्पन्न हुये थे, नव निर्वाचित शपथ ग्रहण समारोह दिनांक 27 अप्रैल 2024 को दीवानी न्यायालय हल्द्वानी में आयोजित किया जा रहा है,

यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष किशोर कुमार पंत ने बताया सपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति सी राकेश थपलियाल जी तथा अति विशिष्ठ अतिधि जिला जज श्री सुबीर कुमार शर्मा होगे । कल अपराहन 2 बजे मुख्य अतिथि द्वारा नव- निर्वाचित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियो को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जायेगी कार्यक्रम में जनपद मैनीताल के समात न्यायाधिक अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियो को- आमंत्रित किया गया है,
श्री पंत ने बताया सुनील सिंह पुण्डीर उपाध्यक्ष भगवती पडलिया उपाध्यक्ष (महिला)मोहन सिंह बिष्ट सचिव
योगेश चन्द्र लोहनी संयुक्त सचिव
आदित्य कुमार कोषाध्यक्ष
योगेन्द्र कुमार पाठक सयुक्त सचिव प्रेस आर.पी. पाण्डे लेखाधिकारी भरत सिंह पुस्तकालयाध्यक्ष व सदस्य गण – हरेन्द्र सिंह पडियार, लोकेश राज चौधरी, मोहित पाण्डे, पंकज कब्डवाल, नीलू शर्मा सहित सभी सहयोगी जन कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए है

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad