हसामपुर -पहाडी़ पर स्थित मनसा माता के मंदिर में प्रथम दिन प्रातः काल माता जी का पंचामृत अभिषेक किया गया। 12.15बजे घट स्थापना की गई। मंदिर तंवरावाटी के इतिहास के अनुसार दसवीं, ग्यारहवीं सदी का प्राचीन मंदिर बताया गया है। यहां देवी के तीन पिंडी रूप में भक्तों को दर्शन होते हैं। यहां बसंत नवरात्रि व शारदीय नवरात्रि में प्रतिपदा से नवमी तक दूर दराज से हजारों भक्तगण आकर माता के गठ जोड़ा जडूला की जात लगाकर माता से मन्नत मांगते हैं नवरात्रि अष्टमी को हवन रामनवमीं को भण्डार का आयोजन किया जाता है। मंदिर महंत केशव भारद्वाज ने बताया कि देवी भागवत व विष्णु पुराण में मनसा देवी का नाग कन्या के रूप में विवरण दिया है। घट स्थापना के साथ सैकड़ों भक्तों ने माता रानी के दर्शन किए। पंडित अनील शर्मा आचार्य,संजय मिश्रा शास्त्री, के द्वारा नवचंडी का आयोजन किया जा रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें