माँ हाट कालिका मन्दिर बिन्दुखत्ता में भजन संध्या एवं सुन्दर काण्ड पाठ का भव्य आयोजन मंगलवार को

ख़बर शेयर करें

 

+ पी आर शाश्वत म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार करेंगे माता रानी के दिव्य गुणगान
+ मॉ हाट कालिका सेवा समिति के सौजन्य से सम्पन्न होंगे भव्य धार्मिक कार्यक्रम
लालकुआं ।
शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर बिन्दुखत्ता के इन्दिरा नगर – 2 में स्थित मॉ हाट कालिका मन्दिर में मंगलवार की सायंकाल भजन संध्या एवं संगीतमय सुन्दर काण्ड पाठ का भव्य आयोजन होने जा रहा है।
इस पवित्र आयोजन में पी आर शाश्वत म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों व स्थानीय भक्त मण्डली द्वारा सायंकाल 4.00 बजे से नवदुर्गा को समर्पित पावन संगीतमय सुन्दर काण्ड का दिव्य पाठ आरम्भ किया जाएगा । इसी क्रम में रात्रि 8.00 बजे से माता रानी के गुणगान में भाव – विभोर कर देने वाले भजन पी आर शाश्वत म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये जाएंगे, जो देर रात्रि तक चलेगे ।
आज मंगलवार के इस भव्य आयोजन में सभी धार्मिक अनुष्ठान, सुन्दर काण्ड पाठ व भजन प्रस्तुति आदि कार्यक्रम मॉ हाट कालिका सेवा समिति के सौजन्य से सम्पन्न होंगे ।
आयोजन का शुभारम्भ मंगलवार प्रातः 7.00 बजे श्री गणेश वंदना के साथ होगा । 7.30 बजे प्रातः हनुमान जी को पवित्र चोला अर्पित किया जाएगा । दिनभर पूजन- वन्दन व अन्य धार्मिक अनुष्ठानों के पश्चात सायंकाल 4 बजे से सुन्दर काण्ड का पवित्र पाठ शुरू हो जाएगा ।
मा हाट कालिका सेवा समिति ने क्षेत्रभर की समस्त धर्म प्रेमी जनता जनार्दन से और माता रानी के भक्तों से सप्रेम अनुरोध करते हुए कहा है कि इस दिव्य अवसर पर यथासमय पहुंच कर पुण्य अर्जित करने का सौभाग्य प्राप्त करें।