हल्द्वानी/ बेरीनाग तहसील के बना गाँव निवासी हाल निवासी ऊँचा पुल तल्ला लोहरियासाल गली न.4 वरिष्ठ समाज सेवी श्रीमती जया पंत व श्री किशन चन्द्र पन्त जी के आवास पर समस्त क्षेंत्र की सुख समृद्धि व मंगल कामना को लेकर शिर्वाचन शिव पूजन का आयोजन किया गया
पूजन अर्चन हवन यज्ञ आदि समस्त पूजन कार्यक्रम प्रसिद्ध विद्वान आचार्य राजेन्द्र कुमार पाण्डे विजय उप्रेती रमेश काण्डपाल ने विधि विधान के साथ सम्पन करवाये
इस अवसर पर श्रीमती एवं श्री पंकज पंत श्री गणेश चन्द्र पन्त श्री शंकर पंत सिद्धू पांडे सहित अनेकों मौजूद रहे
इस अवसर पर प्रसिद्ध विद्वान आचार्य श्री राजेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि भगवान शिव कल्याण के देवता हैं जो भी प्राणी इनकी शरणागत आता है उसके समस्त रोग शोक दुख दरिद्र एवं संकटों का हरण हो जाता है उन्होंने कहा कि भगवान शिव सभी के आराध्य है सावन मांह में इनकी पूजा अर्चना का विशेष महत्व है
स्कंद पुराण में भगवान शिव ने सनत्कुमार को सावन मांह की महिमां के बारे में बताया है कि मुझे श्रावण बहुत प्रिय है। इस महीने की हर तिथि व्रत और हर दिन पर्व होता है, इसलिए इस महीने नियम-संयम से रहते हुए पूजा करने से शक्ति और पुण्यों में बढ़ोतरी होती हैं
यहां यह भी बतातें चलें कि सावन का महत्व बताते हुए महाभारत के अनुशासन पर्व में अंगिरा ऋषि ने कहा है कि जो इंसान मन और इन्द्रियों को काबू में रखकर एक वक्त खाना खाते हुए श्रावण मास बिताता है, उसे कई तीर्थों में स्नान करने जितना पुण्य मिलता है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें