सेवानिवृत्त होनें पर सेंचुरी मिल डीएम प्लान्ट के वरिष्ठ अधिकारी अनूप कुमार पाण्डेय को भावपूर्ण विदाई

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआं। सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल के डीएम प्लान्ट में कार्यरत अधिकारी अनूप कुमार पाण्ड़े के सेवा काल पूर्ण होने के अवसर पर उनके सहयोगियों स्नेहीजनों मित्रजनों एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने भावपूर्ण विदाई देकर उन्हें कर्म व निष्ठा का संगम बताया

यहां कैंटीन प्रांगण में आयोजित विदाई समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री नरेश चन्द्रा ने कहा श्री अनूप पाण्डेय कर्म जगत में कुशलता के धनी है।कर्म की कौशलता में ये सहयोगी एक बेहतर आर्दश रहे है हम सबके लिए उनका यह आर्दश व कार्यक्षेत्र में गुजारे पल स्मरणीय रहेगें।

यह भी पढ़ें 👉  नशे से दूर रहें: दिनेश फर्त्याल

वरिष्ठ अधिकारी श्री एल० एम० मेलकानी ने कहा कि कार्य क्षेत्र से विदा हो रहे हमारे सहयोगी साथी श्री अनूप कुमार पाण्डेय जी की सरलता जितनी सहज है,उनकी कर्मशीलता उतनी ही प्रशंसनीय उनके साथ कार्य क्षेत्रं में व्यतीत किये गये पल हम सब के लिए यादों की अमूल्य धरोहर है।

इस अवसर पर प्लान्ट के अधिकारी खुशाल सिंह रावत हेम चन्द्र पन्त प्रताप सिंह बोरा रितुल शर्मा सहित अधिकारी भरत पाण्डे ने भी विदाई की इस पावन बेला पर अपने विचार प्रकट करते हुए विदाई समारोह को सबोंधित करते हुए कहा हमारे पूज्यवर वरिष्ठ़ साथी की कार्यं की कुशलता हमारे लिए यादों की महकती धरोहर है।
डीएम प्लान्ट पम्प हाउस व सैतालिस नम्बर के सभी कर्मचारियों एवं सहयोगि ने भी अपने- अपनें संबोधन श्री अनूप कुमार पाण्डेय के यशस्वी व मंगलमयी जीवन की कामना की

यह भी पढ़ें 👉  कपिल देव महाराज के आवास पर उमड़ा श्रद्धा का शैलाब,भक्तों ने लिया आशीर्वाद, मची गुरु पूजन महोत्सव की धूम

इस अवसर पर भावविभोर श्री अनूप कुमार पाण्डेय ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा वे अपने अधिकारियों व सहयोगियों के स्नेह को कभी भी नही भूला पाएगें,इस स्नेह ने गद्गद कर दिया है।उनकी यादें सदैव ही सेचुरीं परिवार से जुड़ीं रहेगी
विदाई समारोह के इस मौके पर वरिष्ठ अधिकारी माहेश्वरी जी खुल्बे जी ने भी अपने अपने विचार रखते हुए इस’पल को अनमोल फिजाओं की सुन्दर व यादों की अलौकिकता का उत्तम क्षण बताया।

Ad