उत्तराखंड युवा एकता मंच की भवाली कार्यकारिणी भंग, जल्द होगी नई कार्यकारिणी की घोषणा

ख़बर शेयर करें

भवाली, नैनीताल*

उत्तराखंड युवा एकता मंच की भवाली कार्यकारिणी को संस्थापक पवन रावत द्वारा भंग कर दिया गया है। इस निर्णय की जानकारी देते हुए पवन रावत ने बताया कि मंच के संचालन में बदलाव की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। उन्होंने यह भी कहा कि युवा समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कार्यकारिणी में नए चेहरों की आवश्यकता थी।
रावत ने बताया कि मंच के उद्देश्यों को प्रभावी ढंग से पूरा करने और समाज में बेहतर योगदान देने के लिए कार्यकारिणी में सुधार किए जा रहे हैं। जल्द ही नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा, जिसमें अधिक सक्षम और प्रतिबद्ध युवा नेताओं को मौका दिया जाएगा।
इस कदम को लेकर स्थानीय युवाओं में मिलेजुले विचार सामने आए हैं। कुछ युवा इस बदलाव को एक सकारात्मक कदम मानते हुए नये नेतृत्व से उम्मीदें जता रहे हैं, वहीं कुछ पुराने सदस्य बदलाव से थोड़े असहज भी महसूस कर रहे हैं। हालांकि, पवन रावत ने सभी को आश्वस्त किया कि यह परिवर्तन मंच के उद्देश्य और उसकी सक्रियता को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड युवा एकता मंच पिछले कई वर्षों से प्रदेश में सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय है। मंच की नीतियों और कार्यक्रमों ने राज्य के युवाओं को एकजुट करने और विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता फैलाने का कार्य किया है। अब, नई कार्यकारिणी के गठन के बाद मंच से और भी बड़े और प्रभावशाली कदम उठाए जाने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें 👉  कहानी *मुक्ति*

संस्थापक पवन रावत ने अंत में कहा, “हमारा लक्ष्य युवा शक्ति को एक मंच पर लाकर समाज के विकास में योगदान देना है, और हम इस दिशा में निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad