बड़ी खबर: सड़क हादसे में तीन शिक्षक नेताओं की दर्दनाक मौत, एक घायल शिक्षक समुदाय शोक में डूबा

ख़बर शेयर करें

 

हल्द्वानी। कुमाऊं क्षेत्र में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रविवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना में महिंद्रा XUV500 गाड़ी गहरी खाई में गिर गई, जिसमें तीन प्रतिष्ठित शिक्षक नेताओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति को गंभीर अवस्था में रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

कैंची धाम के पास हुआ हादसा

रातीघाट में 60 मीटर गहरी खाई में गिरी बारात की गाड़ी**

यह भी पढ़ें 👉  माँ अवंतिका धाम की आध्यात्मिक ज्योति प्रज्वलित करने वाले प्रथम उपासक थे स्वर्गीय मदन नारायण पंत, शक्ति साधना के महान प्रहरी के रूप में हमेशा रहेंगे स्मरणीय

पुलिस चौकी खैरना को कैंची धाम के समीप वाहन दुर्घटना की सूचना मिली, जिसके बाद SDRF को भी तुरंत अलर्ट किया गया। सूचना थी कि वाहन में चार लोग सवार थे।
निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में SDRF टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

मौके पर जाकर पाया गया कि अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही एक बारात की XUV500 गाड़ी रातीघाट के पास अनियंत्रित होकर करीब 60 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना स्थल अत्यंत दुर्गम था—कठोर भूभाग, रात्रि का अंधकार और प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद SDRF टीम ने जोखिम उठाते हुए रेस्क्यू अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में शाम ढलते ही हाथियों का आतंक, दहशत में ग्रामीण , वन विभाग पर लापरवाही के आरोप

SDRF ने एक घायल को बचाया, तीन शव निकाले

रेस्क्यू टीम ने खाई में फंसे एक घायल व्यक्ति को सुरक्षित निकालकर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा।
वहीं तीन मृतकों के शवों को निकालकर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया।

दुर्घटना में जान गंवाने वाले शिक्षक नेता

दुर्घटना में कुमाऊं के तीन प्रमुख शिक्षक नेताओं की मौत हो गई, जिनके निधन से शिक्षण जगत में गहरा शोक व्याप्त है—

यह भी पढ़ें 👉  अनमोल संकल्प सिद्धि फाउंडेशन ने जिला प्रशासन के साथ की बैठक , और उठायी यह मांग

पुष्कर सिंह भैसोड़ा
प्रदेश अध्यक्ष, एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन

संजय बिष्ट
अध्यक्ष, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हवालबाग ब्लॉक

सुरेंद्र भंडारी
महामंत्री, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हवालबाग ब्लॉक

शिक्षक समुदाय में शोक की लहर

तीनों शिक्षक नेता शिक्षा जगत में अत्यंत सक्रिय और लोकप्रिय थे। उनके आकस्मिक निधन की खबर फैलते ही अल्मोड़ा और हल्द्वानी सहित पूरे कुमाऊं क्षेत्र में मातम छा गया। परिजन, सहकर्मी और संगठन से जुड़े लोग स्तब्ध हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad