बिपाषा पौडियाल बनी, एक पैगाम पिता के नाम प्रतियोगिता की विनर, जबकि सरांशी पांडे ने दूसरा व काजल शाह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया

ख़बर शेयर करें

हल्दूचौड़।
पंखुड़ियाँ सांस्कृतिक पर्यावरण एवं दिव्यांग कल्याण समिति के तत्वाधान में एक पैगाम पिता के नाम ऑनलाइन अभिव्यक्ति प्रतियोगिता आयोजित की गयी। यहां फादर्स डे पखवाड़ा के चलते पिता के प्रति अपने विचार व भावनायें व्यक्त करने के लिए प्रतिभागियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जिसमे फाइनल में 3 प्रतिभागियों के बीच महामुकाबला हुआ। प्रतियोगिता में उत्तराखंड के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता में बिपाषा पौडियाल प्रथम, सरांशी पांडे ने दूसरा व काजल शाह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निर्णायक- आशीष दुम्का थे । उक्त बातें बताते हुए संस्थाध्यक्ष रिम्पी बिष्ट ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को बाहर लाना था।
इस दौरान योगेश बुधलाकोटी, दीप्ति जोशी, सुमित बिष्ट, नवनीत चौहान, पूजा जोशी, कौस्तुभ चंदोला, हरेन्द्र असगोला, मुस्कान बिष्ट, पवन पाठक, प्रियंका गोस्वामी, डॉली अग्रवाल, मनीष गोस्वामी, बबिता बिष्ट, चंद्रा नेगी, सोनी मिश्रा, गंगा राणा, मेघा त्रिपाठी, राहुल बिष्ट, पारस काण्डपाल, राजेन्द्र प्रसाद, पंकज गोस्वामी, प्रकाश तिवारी, नेहा बिष्ट, आयुषी तिवारी, विनोद नैलवाल उपस्तिथ थे।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad