हवन-पूजन व कीर्तन – भजन के साथ भाजपा मण्डल बेतालघाट ने मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्म दिन

ख़बर शेयर करें

 

+ माँ दुर्गा से की प्रधानमंत्री के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना
+ माँ दुर्गापुरी धाम में बड़ी संख्या में जमा हुए भाजपा मण्डल के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व आम स्थानीय नागरिक

बेतालघाट ।
भारतीय जनता पार्टी मण्डल बेतालघाट द्वारा बुधवार 17 सितम्बर को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का 75 वॉ जन्म दिन हवन-पूजन एवं कीर्तन – भजन के साथ मनाया गया ।
माँ दुर्गापुरी धाम में आयोजित भव्य जन्म दिवस समारोह में बड़ी संख्या में शामिल होकर स्थानीय भाजपा मण्डल कार्यकर्ताओं तथा आम लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की मॉ दुर्गा से प्रार्थना की।
मॉ दुर्गापुरी धाम के महन्त श्री रविशंकर महाराज के पावन मार्गदर्शन में और भाजपा मण्डल अध्यक्ष बेतालघाट, प्रताप बोहरा की अगुवाई में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय लोग पूर्वान्ह ग्यारह बजे मॉ दुर्गापुरी धाम परिसर में एकत्र हुए । विद्वान पण्डित के हाथों हवन – पूजन व अन्य धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न कराने के पश्चात प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में जयगान किया गया । इस बीच कीर्तन – भजन के कार्यक्रम एवं राष्ट्र भक्ति के गीत भी गाए गए ।
इस अवसर पर दुर्गापुरी धाम के महन्त श्री रविशंकर महाराज के आहवान पर उपस्थित सभी लोगों भारत की एकता व अखण्डता के सदैव तत्पर रहने का संकल्प दोहराया । महन्त रविशंकर महाराज ने कहा कि आज भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हर प्रकार से सुरक्षित है और उत्तरोत्तर विकास की राह पर तेजी से अग्रसर है।
उन्होंने प्रधानमत्री मोदी को महान जन नायक, सनातन संस्कृति का सच्चा प्रहरी एवं महान वैश्विक नेता बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारतीय सनातन संस्कृति का लगातार पुनर्जागरण हुआ है और सम्पूर्ण विश्व में भारत व सनातन संस्कृति का मान-सम्मान बढ़ा है। महन्त रविशंकर महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी का होना भारत के लिए बड़े ही गौरव एवं सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ मजबूती से खड़े रहना आज न केवल समय की जरूरत है, बल्कि हर सनातनी का परम कर्तव्य भी है।

यह भी पढ़ें 👉  अभिनय के मंचन पर इन कलाकारों ने बिखेरे जलवे, अधिवक्ता ने भी जमाया रंग

जिला पंचायत सदस्य तरुण शर्मा ने कहा कि भारत आज बाहरी व भीतरी शत्रुओं से घिरा हुआ है, ऐसे में प्रत्येक सनातनी हिन्दू को निजी स्वार्थों एवं जाति भेद से ऊपर उठकर संगठित रहने की नितान्त आवश्यकता है।
मण्डल अध्यक्ष प्रताप बोहरा ने कहा कि सनातन संस्कृति को बचाने और राष्ट्र को अखण्ड रखने के लिए हिन्दू समाज को जागने की जरूरत है।
दो घंटे तक चले इस जन्म दिवस समारोह के समापन पर प्रसाद स्वरूप लडडू बॉटकर सभी का मुंह मीठा किया गया और फल भी वितरित किये गए ।
प्रधानमंत्री के इस जन्म दिवस समारोह में दुर्गापुरी धाम के महन्त रविशंकर महाराज व भाजपा मण्डल बेतालघाट के अध्यक्ष प्रताप बोहरा के अलावा जिला पंचायत सदस्य तरुण शर्मा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्रीमती नंदी खुल्बे, पूर्व मण्डल अध्यक्ष आनन्द सिंह रावत, बूथ अध्यक्ष बहादुर सिंह जलाल, महामंत्री जगदीश नाथ, पूर्व मण्डल उपाध्यक्ष एवं वर्तमान बूथ सह संयोजक राजेन्द्र सिंह जैड़ा, भाजपा महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष श्रीमती चम्पा जलाल, पूर्व ग्राम प्रधान अखिलेश कुमार, बूथ अध्यक्ष चित्रा जैड़ा, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता आनन्द सिह जलाल समेत दर्जनों कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक उपस्थित थे ।