भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट को भैंट की गयी ” जय माँ बगलामुखी ” पुस्तक , टिहरी के घनसाली- घुत्तू क्षेत्रान्तर्गत पवित्र बगलाक्षेत्र की महिमा जानकर हुए गद्गद पुस्तक को तीर्थाटन विकास में बताया महत्वपूर्ण
लालकुआं ( नैनीताल ), भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के आज यहाँ लालकुआं आगमन पर पुस्तक के लेखक रमाकान्त पन्त द्वारा ” जय माँ बगलामुखी” पुस्तक भेंट की गयी।
तीर्थाटन एवं धार्मिक पर्यटन विकास पर आधारित इस पुस्तक का अवलोकन करने पर अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त की । विशेषरूप से जय माँ बगलामुखी पुस्तर में टिहरी जनपद अन्तर्गत घनसाली – घुत्तू में पवित्र बगलाक्षेत्र की महिमा जानकर वह बेहद गद्गद हो उठे । महेन्द्र भट्ट ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में तीर्थाटन विकास व धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने में यह पुस्तक बहुत महत्वपूर्ण सिद्ध होगी।
गौरतलब है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट इन दिनों राज्य में होने जा रहे पंचायत व निकाय चुनावों को लेकर जगह जगह समीक्षा बैठकें ले रहे हैं। इसी अनुक्रम में वह आज पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओ साथ समीक्षा बैठक लेने पहुंचे थे।
भेंट में पुस्तक ग्रहण करने के दौरान प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के साथ लालकुआं क्षेत्र के विधायक डा० मोहन विष्ट, नैनीताल जिलाध्यक्ष प्रलय विष्ट, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमन्त नरुला, भाजपा लालकुआं मण्डल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट एवं भाजपा नेता अरुण वाल्मिकी व संजय अरोड़ा आदि मौजूद थे ।
मदन मधुकर की कलम से
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें