ब्लाक स्तरीय खेल महा कुंभ 2022 शुरू

ख़बर शेयर करें

 

भीमताल नैनीताल ।
बुधवार को राइंका ओखलकांडा में खण्ड स्तरीय खेल महाकुंभ 2022 का उद्घाटन विधायक राम सिंह कैड़ा द्वारा किया गया । विधायक कैड़ा ने बताया किसी भी देश के विकास में जितना महत्व शिक्षा का है । खेल भी बच्चों के शारीरिक वह मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । उन्होंने कहा कि खेल विद्यार्थियों को जीवन जीने की बेहतर कला भी सिखाते हैं । इसीलिए उत्तराखण्ड सरकार भी खेलों के विकास को विशेष रूप से प्रोत्साहित कर रही है

खण्ड स्तरीय खेल महाकुंभ में आज प्रथम दिवस में अंडर 14 के अन्तर्गत बालक वर्ग में वॉलीबाल राजकीय इण्टर कॉलेज गरगड़ी प्रथम , कबड्डी में न्याय पंचायत डालकन्या प्रथम , खोखो में ओखलकांडा ,
60 मीटर दौड़ में नीरज गोस्वामी प्रथम, विक्रम रैकवाल द्वितीय रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  पंखुड़ियाँ-2024(सीजन-14) की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का हल्द्वानी ऑडिशन 6 अक्टूबर(रविवार) को बिलिवर डांस एकेडमी रामपुर रोड हल्द्वानी में प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक होगा

600मीटर दौड़ में चन्दन खनवाल प्रथम , नितिन नगदली द्वितीय रहे ।बालिका वर्ग से कबड्डी और खो खो में न्याय पंचायत तुषराड तथा 60 मीटर दौड़ में यमुना आर्य प्रथम मनीषा बोरा द्वितीय , 600मीटर दौड़ में तारा पडियार प्रथम ,भावना रमोला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम संचालन हरीश मेलकानी जी द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ईश्वर का अनुपम उपहार हैं मध्यप्रदेश की नदियां

प्रतियोगिता में बच्चों का उत्साहवर्धन के लिए ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा, उप ब्लॉक प्रमुख प्रदीप मटियाली ग्राम प्रधान ओखलकांडा तल्ला कमलेश बोरा, मल्ला ओखलकांडा से सुनील कुमार , खण्ड शिक्षा अधिकारी सुलोहिता नेगी , खण्ड विकास अधिकारी ओखलकांडा तनवीर असगर, प्रधानाचार्य मुकेश कुमार, प्रधानाचार्य सुरंग ए. के. सिंह , प्रधानाचार्य पैटना वी. के. जोशी , प्रधानाचार्य अटल उत्कृष्ट विद्यालय पतलोट आशुतोष साह , ब्लॉक अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ ओखलकांडा हेम जोशी , खेल ब्लॉक समन्वयक विकास चौहान , मनीष बोरा , विजय कुमार, जयंती जोशी , गोकुल लोहनी ,गीता रजवार , पुष्पेंद्र, मुकेश भट्ट , गंगा सागर , कमल किशोर भट्ट , योगिता सिंह , यशोदा बिष्ट , गीता , व रमेश त्रिपाठी आदि उपस्थित थे ।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad