गोपाल अधिकारी बने ग्राम प्रधान संगठन हल्द्वानी के नए अध्यक्ष
सीमा पाठक को 9 वोटों से मात, तारेश बिष्ट रहे तीसरे स्थान पर
हल्द्वानी। रिम्पी बिष्ट
विकासखंड हल्द्वानी में आज हुए ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष पद के चुनाव में गोरा पड़ाव क्षेत्र के गोपाल अधिकारी ने बड़ी जीत हासिल की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सीमा पाठक को 9 मतों से हराया, जबकि तारेश बिष्ट तीसरे स्थान पर रहे।
सुबह समय पर मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। तीन प्रत्याशियों के बीच हुए इस मुकाबले में कुल 60 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। परिणाम इस प्रकार रहे:
🔹 गोपाल अधिकारी — 27 वोट 🏆
🔹 सीमा पाठक — 18 वोट
🔹 तारेश बिष्ट — 15 वोट
चुनाव जीतते ही गोपाल अधिकारी के समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। वहीं, निवर्तमान अध्यक्ष रुक्मणी नेगी सहित अनेक गणमान्य लोगों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई दी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें