विश्व पर्यावरण दिवस पर छावनी परिषद रानीखेत ने किया

ख़बर शेयर करें

रिपोर्ट:कैलाश पुजारी
रानीखेत/विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर केआरसी सेंटर कमांडेंट व छावनी परिषद ने प्रकृति के प्रति अपने प्यार और पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को पोस्ट किया है, जिसमें वह लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते नजर आए, वहीं छावनी परिषद का मानना है कि कैसे वह अपने पौधों का देखभाल करते हैं. और उन्हें जिंदा समझ पालतू की तरह प्यार करते हैं, उनका कहना है की अपने पौधे को अपना परिवार,अपना पालतू जानवर मानते हैं. उनका मानना है कि उन्हें भी छाया और पानी की जरूरत है. हमें उनका पालन-पोषण और देखभाल करना चाहिए, वे हमें ऑक्सीजन देते हैं, इसलिए वे हमारे दोस्त हैं. चलिए दुनिया को एक प्यारा बगीचा बनाते हैं. आपको बता दे जहां पूरे देश में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया तो वहीं पर्यटन नगरी रानीखेत में भी विश्व पर्यावरण दिवस पर केआरसी सेंटर कमांडेंट ब्रिगेडियर गौरव बग्गा व कैंट सीईओ नागेश कुमार पाण्डेय द्वारा रानीझील के समीप निर्वाणा पार्क में सैलेक्स, उतीस, बोगैन बेलिया, कनेर एवम पांगर सहित 200 चौड़ी पत्तीदार पौधों का वृक्षा रोपण किया गया। इस दौरान रानीझील के समीप नव निर्मित भ्रमण पथ का उद्घाटन गुड़गांव से आई पर्यटक नन्ही बच्ची सनाया के द्वारा किया गया।

इस भ्रमण पथ को छावनी परिषद द्वारा रानीझील से मुख्य सड़क स्टेशन मुख्यालय के समीप तक ट्रैकिंग मार्ग के रूप में विकसित किया गया है। जिससे रानीझील में आने वाले पर्यटक प्राकृतिक वातावरण में पैदल भ्रमण करते हुए कम समय में रानीझील में पहुंच सकते हैं। कैंट सी ई ओ नागेश पांडेय ने कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस पर 200 चौड़ी पत्तीदार पौधों का लक्ष्य रखा गया है और आगे भी छावनी क्षेत्र को हरा भरा रखने के लिए इसी प्रकार का वृक्षा रोपण किया जाएगा। इस दौरान छावनी परिषद के मनोनित सदस्य मोहन नेगी सहित छावनी परिषद के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Ad