सीबीसी नैनीताल ने स्वच्छता अभियान के जरिये दिया शहर के विकास में जनभागीदारी का संदेश

ख़बर शेयर करें

 

+ डीएसए फ्लैट्स में स्वच्छता श्रमदान को पहुंचे कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, सरकारी कार्मिक एवं स्थानीय समुदायों के प्रतिनिधि

नैनीताल ।
सीबीसी, नैनीताल द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत चलाए गए ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ विशेष अभियान के जरिये नैनीताल के विकास में जनभागीदारी की नई मिसाल पेश की। इस बार ऐतिहासिक डीएसए फ्लैट्स मैदान इस मुहिम का साक्षी बना।
नगर पालिका चेयरमैन डॉ. सरस्वती खेतवाल और सीबीसी की नोडल अधिकारी श्रद्दा गुरुरानी तिवारी की उपस्थिति में नागरिकों ने जनसहभागिता का सामूहिक संकल्प लिया।
नोडल अधिकारी श्रद्दा गुरुरानी तिवारी ने बताया कि सीबीसी नैनीताल नियमित रूप से स्वच्छता और पर्यावरण जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है और यह अभियान उसी श्रृंखला का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें 👉  सत्य साधक गुरुजी ने दतिया में की माँ बगलामुखी की 36 दिवसीय साधना शुरू, विराम दिवस पर आयोजित होगा बारह घण्टे का महायज्ञ

उन्होंने कहा कि सीबीसी नैनीताल की सार्थक पहल का सुखद परिणाम यह है कि इस बार, कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, सरकारी कार्मिक, और स्थानीय समुदायों के प्रतिनिधि (नाव चालक, हॉकर्स एसोसिएशन) भी एकजुट हुए। शपथ के बाद सभी उपस्थित महानुभावों ने मैदान को साफ़ किया और स्थानीय लोगों व पर्यटकों से भी शहर के इस प्रमुख स्थान को साफ़ रखने में सहयोग की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  पंडित दीनदयाल उपाध्याय:राष्ट्रसेवा और मानवीय मूल्यों के प्रति समर्पित व्यक्तित्व

अभियान में सीबीसी नैनीताल के भास्कर जोशी, आनंद बिष्ट, दीपा जोशी, शर्मिष्ठा बिष्ट, गोपेश बिष्ट, शोभा चारक, पुष्पा देवी, दीवान सिंह, भूपेंद्र जड़ौत, राजेश नारायण सोनकर व क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीरज भट्ट ने सक्रिय योगदान दिया।