+ सिलौटी पंत गांव में घंटा देवी मंदिर परिसर के आसपास लगाए गए 730 से अधिक पेड़
+ नौकुचिया ताल, सात ताल व नैनीताल के अनेक व्यावसायी व समाजसेवी भी हुए अभियान में शामिल
नैनीताल ।
सीबीसी नैनीताल ( केन्द्रीय संचार व्यूरो ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत रविवार को नौकुचियाताल क्षेत्र में बड़ी संख्या मे वृक्षारोपण किया । यहाँ सिलौटी पंत गांव के बाहरी क्षेत्र में स्थित घंटा देवी मंदिर परिसर के आसपास यह वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। इस दौरान पर्यावरणीय महत्व के अलग- अलग प्रजाति के 730 से अधिक पेड़ रोपित किए गए।
अभियान में सीबीसी (सेंट्रल व्यूरो ऑफ कम्युनिकेशन) अर्थात केन्द्रीय संचार व्यूरो नैनीताल के अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा अनेक समाजसेवियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
सीबीसी नैनीताल के “एक पेड़ माँ के नाम” के नोडल अधिकारी गोपेश बिष्ट ने बताया कि इस अभियान के तहत लगभग 730 पेड़ लगाए गए। इनमें बांज, मणिपुरी बांज, हरड़, आंवला, मोर पंख, देवदार और तेजपत्ता जैसे पेड़ शामिल हैं।
उन्होंने कहा अभियान में नौकुचियाताल, सातताल और नैनीताल के पर्यावरण प्रेमी एवं समाजसेवी भी बड़ी संख्या में जुड़े, जिन्होंने स्थानीय समुदाय को साथ ले जाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
गौरी राणा, समीर, दीपू खाम्पा, संजय, हेमंत, तेनजिन, पंकज बिष्ट, टेशी, बबलू, सुरेश और कुंदन समेत अनेक युवा इस अभियान में शामिल हुए। पर्यावरण प्रेमी गौरी राणा ने बताया कि उन्होंने इस इलाके को पेड़ लगाने के लिए चुना, क्योंकि जंगल में लगी आग के चलते इस इलाके के पेड़ जल गए थे और यहां मंदिर परिसर होने के कारण पेड़ों के बचे रहने की ज़्यादा उम्मीद है।
सीबीसी नैनीताल के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीरज कुमार भट्ट ने बताया कि पीएम मोदी ने जब से इस अभियान की शुरुआत की है, तब से सीबीसी द्वारा लगातार पेड़ लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने रविवार के दिन इतनी बड़ी संख्या में पेड़ लगाने को सीबीसी की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया ।
इस अवसर पर सीबीसी नैनीताल के आनंद सिंह, दीवान गंगोला और भूपेंद्र जड़ौत ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें