कंट्रीवाइड इंटरनेशनल स्कूल में किया गया दीपावली महोत्सव का आयोजन

ख़बर शेयर करें

हल्दूचौड़। रिम्पी बिष्ट
आज गुरुवार को कंट्रीवाइड इंटरनेशनल स्कूल दौलिया में किया गया दीपावली का आयोजन, विद्यार्थियों ने किया रामलीला का आयोजन।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य राहुल शास्त्री ने कहा कि बच्चों को अपनी संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति जहां देवी देवताओं को पूजा जाता है, वही एकता व सौहार्द के साथ मिलकर बुराई से लड़ा जाता है। अधर्म के विरुद्ध आवाज उठाई जाती है। उन्होंने कहा आधुनिक युग मे विद्यार्थी को अपने ज्ञान को अपडेट करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा रामलीला का मंचन सनातन संस्कृति से रूबरू करवाना भी है।
इस अवसर पर विद्यालय में डांडिया, स्पून रेस, बेस्ट क्लास डेकोरेशन इत्यादि प्रतियोगिताएं कराई गई।अभिभावकों ने उत्साह के साथ डांडिया खेल कर मनोरंजन किया।
यहां अभिभावकों के लिए म्यूजिकल चेयर रेस व स्पून रेस का आयोजन किया गया।
इस दौरान विधायक डॉक्टर मोहन सिंह बिष्ट की धर्मपत्नी चंद्रिका बिष्ट द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
यहां अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधक/प्रधानाचार्य राहुल शास्त्री, विद्यालय के टीचर्स व विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कार्यक्रम को प्रोत्साहित कर भूरी भूरी प्रशंसा की।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad