एनएसएस स्थापना दिवस के अवसर पर एलबीएस महाविद्यालय में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन

ख़बर शेयर करें

 

हल्दूचौड़।। रिम्पी बिष्ट

आज शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का 53 वां स्थापना दिवस लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दुचौड में धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवीयो ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर अंजू अग्रवाल ने स्वयंसेवकों को
अभी प्रेरित करते हुए आशीर्वचन प्रदान किए तथा एनएसएस की राष्ट्र के विकास में भूमिका पर प्रकाश डाला ।
बी.एड. विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एल एम पांडे द्वारा भी छात्रों को प्रोत्साहित किया गया।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता भट्ट ने छात्र जीवन में एनएसएस की भूमिका को बताते हुए छात्रों को यह बताया कि एनएसएस किस प्रकार उनकी भावी जीवन में सफलता के द्वार खोल सकता है।
अंत में प्रोफ़ेसर बिना मथेला मैम के द्वारा कार्यक्रम के समापन की घोषणा व धन्यवाद ज्ञापित किया गया इस अवसर पर डॉ. सुभ्रा पी कांडपाल,डॉ. अजीत सैनी, डॉ. मनीषा कडाकोटी, डॉ .इंद्र मोहन पंत, डॉ. पी सागर ,डॉ. हेमलता गोस्वामी
डॉ. भगवती तिवारी ,डॉ. पुष्पा बिष्ट ,डॉ.रीता दुर्गापाल, डॉ.कमला पांडे ने कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad