देवभूमि सहोदय विद्यालय परिसर के तत्वावधान में यूनिवर्सल स्कूल में हुआ अंतर-विद्यालयी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

ख़बर शेयर करें

 

हल्द्वानी/ सहोदय विद्यालय परिसर के तत्वावधान में आयोजित  अंतर-विद्यालयी समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन यूनिवर्सल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी में  सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में कनिष्ठ श्रेणी (कक्षा 6 से कक्षा 8 तक) के विद्यार्थियों द्वारा अपने-अपने विद्यालयों का प्रतिनिधित्व करते हुए देश के विभिन्न राज्यों के लोक नृत्यों का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए विभिन्न राज्यों की संस्कृति को दर्शाया गया।
इस समूह नृत्य प्रतियोगिता में कुल 23 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र कलाकारों को भारतीय कला और संस्कृति के प्रति जागरूक बनाना और उन्हें इस क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता प्राप्त करने हेतु प्रेरित करना था। इस प्रतियोगिता ने छात्रों के संपूर्ण शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। छात्रों ने भारत के अलग-अलग राज्यों के लोकनृत्यों के माध्यम से विविधता और भारतीय सांस्कृतिक धरोहर का प्रदर्शन किया, जिससे उनकी सांस्कृतिक समझ और देशप्रेम की भावना को बल मिला।
इस सांस्कृतिक प्रतियोगिता में छात्रों ने लोक, शास्त्रीय, और ललित कला का समावेश करते हुए संगीत और नृत्य की अद्वितीय प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता में बच्चों की प्रतिभा के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास और मानसिक कुशलता का भी प्रदर्शन हुआ, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि ऐसी प्रतियोगिताएँ न केवल सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा देती हैं, बल्कि छात्रों में सकारात्मकता और आत्मनिर्भरता की भावना भी जगाती हैं।
इस प्रतियोगिता में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाते हुए सेंट थेरेसा सी. से. स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व यूनिवर्सल कान्वेंट सी. से. स्कूल ने द्वितीय स्थान* तथा दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल ने *तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में  मुख्य अतिथि एवं निर्णायक मंडल की सदस्या के रूप में प्रसिद्ध कथक कलाकार, नृत्यांगना डॉ. दीपा जोशी एवं बरखा कठियाल उपस्थित रहीं। इस दौरान मुख्य अतिथि एवं निर्णायक मंडल की सदस्याओं ने अपने-अपने संबोधन में कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ-साथ उनमें नेतृत्व और सांस्कृतिक मूल्य विकसित करने में सहायक होती हैं। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ये प्रतियोगिताएँ उनके शारीरिक, मानसिक और नैतिक विकास में सहायक सिद्ध होंगी।
अंत में  प्रबंध निदेशक महोदय (अध्यक्ष देवभूमि सहोदय संस्था)  सुनील जोशी जी ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों और आयोजन टीम का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों की निरंतरता बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई।
इस रंगारंग सांस्कृतिक प्रतियोगिता के दौरान प्रबंध निदेशक महोदय (अध्यक्ष देवभूमि सहोदय संस्था)  सुनील जोशी  , प्रधानाचार्या (सिटी कॉर्डिनेटर CBSE) श्रीमती मंजू जोशी मुख्य अतिथि एवं निर्णायक मंडल की सदस्या डॉ दीपा जोशी एवं बरखा कठियाल, प्रतिभागियों सहित प्रतिभागी विद्यालयों के शिक्षक, आयोजक स्कूल के उप प्रधानाचार्य पी डी पलड़िया, समन्वयक एच एस बोरा  ,श्रीमती कंचन पंत एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad