लालकुआँ/गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर में आयोजित चार दिवसीय 117 वें किसान मेले का समापन 10 मार्च को हुआ, इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति मनमोहन सिंह चौहान एवं जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर नितिन भदौरिया ने सेंचुरी पल्प एंड पेपर को सामाजिक वानिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया, एवं सेंचुरी पल्प एंड पेपर के वृक्षारोपण कार्यक्रम की जमकर सराहना की। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में सेंचुरी पल्प एंड पेपर के वरिष्ठ महाप्रबंधक नरेश चंद्र एवं सामाजिक वानिकी विभाग के अमित सैनी, अनिल दुबे, राजेश कुमार वंदना पंत, सुष्मिता रावत आदि उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय गुप्ता के निर्देशन में वृक्षारोपण के लिए प्रतिबद्ध सेंचुरी को यह पुरुस्कार प्राप्त हुआ है हालांकि इससे पूर्व वर्षो में भी मिल ने प्रथम पुरुस्कार प्राप्त किये लेकिन इस बार विशेष रूप से यह पुरस्कार प्राप्त होनें से समूचे क्षेत्र में खुशी की लहर है
वरिष्ठ महाप्रबधक नरेश चन्द्रा ने बताया मुख्य कार्यकारी अजय गुप्ता के निर्देशन में इस वर्ष 1 .11 करोड़ वृक्षों का रोपण किया गया अगले वर्ष दो करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें