सेन्चुरी पल्प एण्ड पेपर महिला मंडल ने पेश की मानवता की अद्भूत मिशाल, हाथी के हमले से घायल व्यक्ति की मदद को बढ़ाये हाथ

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ/ सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग सेन्चुरी पल्प एण्ड पेपर महिला मंडल की ओर से केदार पाठक को आर्थिक सहयोग राशि 84850 रुपये प्रदान की गई। यह राशि उन्हें मंगलवार को भेंट की गयी
सेंचुरी महिला मंडल सचिव श्रीमती नम्रता पाण्डे ने केदार के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए स्टाफ कॉलोनी की महिलाओं की तरफ से आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
विदित हो कि 7 जून को संजय नगर-२ निवासी केदार पाठक ड्यूटी कर लगभग रात्रि 10 :15 बजे अपने घर को वापस लौट रहे थे कि अचानक रास्ते मे जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया जिससे वे गम्भीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हे आनन फानन में साई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
श्री पाठक की तैनाती सेंचुरी स्टाफ कालोनी स्थित कम्यूनिटी सेंटर की देखभाल एवं वहाँ आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को सुनियोजित तरीके से देख रेख करने की थी। इस दौरान उनका आचरण एवम् कार्य कुशलता सदैव सराहनीय रही । उनके उक्त योगदान, व्यवहार एवम् उनके साथ घटित दुर्घटना की संवेदनशीलता को समझते हुए सेन्चुरी स्टाफ क्लब की सचिव श्रीमती नम्रता पाण्डेय द्वारा तत्काल मानवीय संवेदनाओं के अनुरूप मार्मिक रुख अपनाते घटना के अगले दिन ही चिकित्सालय जाकर श्री केदार पाठक की कुशलक्षेम पूछने के पश्चात उनके परिवारजनो को तत्काल आर्थिक सहायता राशि 15000 नकद दिया गया तथा आगे भी सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया‌ गया।
श्रीमती नम्रता पाण्डेय द्वारा की गई पहल को आगे बढ़ाते हुए सेन्चुरी महिला मंडल की महिला सदस्यो और स्टाफ कॉलोनी की महिलाओं द्वारा सामूहिक रुप से कुल राशि 84850/ की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
इस कार्य में महिला मंडल की पदाधिकारी सचिव श्रीमती नम्रता पाण्डेय, सहसचिव श्रीमती प्रतिमा जैन व कोषाध्यक्ष श्रीमती निशा कुमार सहित समस्त सदस्यों का सहयोग एवम् प्रयास सराहनीय रहा।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad