सिलाई प्रशिक्षण की अवधि पूर्ण होने पर 32 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ/ बिन्दुखत्ता के घोड़ानाला क्षेंत्र में सेंचुरी मिल द्वारा चलाये जा रहे प्रशिक्षण केन्द्र में छह माह तक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी 32 महिलाओं को मिल द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गये तथा महिलाओं को स्वालम्बन की दिशा में प्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी साथ ही नए सत्र का जहां शुभारंभ किया गया,
उल्लेखनीय है कि महिलाओं को स्वालंबन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने हेतु सेंचुरी मिल द्वारा घोड़ानाला क्षेत्र में लंबे समय से महिला स्वावलंबन प्रशिक्षण केंद्र चलाए जा रहा है इसी क्रम में प्रशिक्षित 32 महिला लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देने के साथ-साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मातृशक्तियों को पुरुस्कार व प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया,
मातृशक्तियो को आत्म निर्भर बनानें की दिशा में कार्य करते हुए मिल द्वारा अब तक 70 प्रशिक्षण सत्र चलाए जा चुके हैं। जिसमें सैकड़ों महिलाएं लाभान्वित हो चुकी है और क्रम जारी है .
इस अवसर पर महिला क्लब की अध्यक्षा श्रीमती निधि गुप्ता ने कहा कि सेंचुरी पेपर मिल आसपास के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में तरह-तरह के विकासपरक कार्य कर रही है, जिसके तहत बिंदुखत्ता क्षेत्र में महिलाओं को सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो कि भविष्य में भी यथावत जारी रहेगा, उन्होंने क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक संख्या में उक्त शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर श्रीमती निधि गुप्ता, रश्मी हरित, माधुरी गंगवाल नम्रता पाण्डे प्रतिमा जैन गीता शर्मा प्रशिक्षक भावना गंगा गोस्वामी चम्पा राधा सहित अनेकों को मातृ शक्तियां मौजूद रही
कार्यक्रम में उपस्थित इधर मिल के प्रमुख सुरक्षा अधिकारी पी० एस० धौनी ने बताया कि महिलाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करके उन्हें आत्म निर्भर बनानें की दिशा में निरंतर कार्य कर उन्हें स्वरोजगार की दिशा में कदम बढाने के लिए उत्साहित करना ही मिल का उद्देश्य है

Ad