चमन वर्मा को शुभम् अण्डोला ने किया सम्मानित उज्जवल भविष्य की कामना के साथ 51 हजार रुपयें की दी मदद सेंचुरी मिल के एच० आर० हैड ए० पी० पाण्डे ने भी दिया आशीर्वाद

ख़बर शेयर करें

 

हल्दूचौड़/मानवीय गुणों की अद्भूत मिशाल के रुप में अपनी अलग व अमिट पहचान बना चुके समाज सेवी शुभम् अण्डोला ने परोपकार की दिशा में एक और सुन्दर कदम बढ़ाते हुए अपनें माता व पिता के आशीर्वाद को अपने जीवन का सबसे बड़ा वैभव बताते हुए उनके नाम से बनाई गयी कम्पनी हीरा एण्ड टी आर सप्लायर की ओर से पहाड़ के प्रतिभावान युवा चमन वर्मा को सम्मानित करते हुए 51 हजार रुपये की धनराशि भेंट कर उन्हें जीवन के अग्रिम पथ पर अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया यहाँ एक कार्यक्रम में चमन वर्मा को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेंचुरी मिल के एच० आर० हैड ए० पी० पाण्डे थे इस अवसर पर श्री पाण्डेय ने चमन वर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया कार्यक्रम का संचालन पत्रकार रिम्पी बिष्ट ने किया
जनपद अल्मोड़ा के मासी ग्राम पंचायत कनौणी के तोक भटोली निवासी 21 वर्षीय चमन वर्मा इन दिनों खासे चर्चा में है अपनी प्रतिभा के बल उन्होंने अपनी विशेष पहचान बनायी है

अपने हैरत अंगेज स्टंट और कलाबाजी से इंटरनेट पर छाए पहाड़ के प्रतिभावान युवा चमन वर्मा के कला कौशल की विगत दिनों मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बेहद प्रशसा करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की और उनके ट्रेनिंग आदि के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिया उन्होंने कहा कि पहाड़ के युवाओं में बहुत प्रतिभाएं हैं, बस उन्हें तराशने और सही प्लेटफॉर्म देने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें युवाओं का प्रेरणाश्रोत भी बताया। मुख्यमन्त्री की प्रेरणा से प्रेरित होकर पहाड़ के प्रतिभावान युवावों की मदद को सदैव तत्पर रहने वाले शुभम् अण्डोला ने चमन वर्मा को आगे बढ़ने में मदद करने के लिए पहला कदम उठाते हुए अपने माता व पिता की ओर से 51 हजार रुपयें की धनराशि भेंट कर उन्हें सम्मानित किया
चमन वर्मा द्वाराहाट महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष के छात्र हैं। इनके पिता बृज लाल वर्मा वाहन चालक हैं। हवा में कलाबाजी का पैतरा तेज दौड़ और अलग-अलग करतब दिखाकर अचम्भित करने वाले चमन के शरीर में गजब की फुर्ती है।
शुभम् अण्डोला द्वारा दिये गये सम्मान व मदद को जीवन का यादगार क्षण बताते हुए चमन वर्मा ने कहा कि इस स्नेह को वे कदापि नहीं भूल सकतें है साथ ही उन्होंने कहा हमें माता व पिता के सम्मान की गौरव गाथा किस प्रकार प्रकाशित करनी चाहिए इसकी प्रेरणा हमें शुभम् जी से लेनी चाहिए

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद का हो पुनः गठन कुमाऊं में नैनीताल पटवाडांगर नैनीताल या एचएमटी फैक्ट्री, रानीबाग व गढ़वाल में जॉली ग्रांट ऋषिकेश मैं बनाया जाए फिल्म फैसिलिटी सेंटर : निर्माता निर्देशक विक्की योगी

गौरतलब है कि हल्दूचौड़ क्षेत्र के निवासी सामाजिक कार्यकर्ता शुभम् अण्डोला मानवीय गुणों की अद्भूत मिशाल है लोक कल्याण के कार्यों में निरंतर सलग्न रहनें वाले शुभम् शुभ कर्मों की सुन्दर आभा अपनें आचरण में समेटे हुए है मंगलकारी कार्यों में पूर्ण मनोयोग के साथ निष्काम कर्म भाव से क्रियाशील रहनें वाले शुभम् अण्डोला आज के युवाओं के लिए एक बेहतर आदर्श हैं

यह भी पढ़ें 👉  धूमधाम से मनाई गई गाँधी व शास्त्री जयंती


कर्मशीलता की धारा के साथ लोक कल्याण को समर्पित रहनें वाले मधुर,मृदृभाषी,सरल हृदय कर्म शील प्रकृति के धनी अपना जीवन ईमानदारी को अर्पण करनें वाले शुभम् निर्मल हृदय व सादगी की मिशाल के रुप में पहचानें जातें है
उनका निर्मल, निष्ठामय, कर्तव्यमय, सादगी भरा जीवन, क्षमा, व दया की प्रतिमूर्ति, मर्यादा के महान् रक्षक, निष्काम कर्मयोगी, आध्यात्म जगत की जितनी भी उपमाएं है वे सब उनमें झलकती है ,जन सरोकारों से उनका गहरा नाता है गरीब व दीन दुखियों की मदद में वे सदैव अग्रसर रहते हैं वे पर्वतीय हितों के सजग प्रहरी भी है पर्वतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार में उनका बेहतर योगदान रहता है उनके हृदय पर धर्म व आध्यात्म का वास साफ झलकता है
ईमानदारी पूर्वक दायित्वों को निभानें में विश्वास रखनें वाले शुभम् अण्डोला मानवीय मूल्यों के संरक्षण में सदैव तत्पर रहते है
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला हरेन्द्र असगोला धन सिंह बिष्ट सुरेन्द्र लोटनी कौस्तुभ चंदोला बीडी खोलिया हेम दुर्गापाल रमेश अण्डोला चन्द्रशेखर अण्डोला सोनू चंदोला देवेन्द्र बिष्ट गोपाल भट्ट अजय गर्ब्याल मोहित जोशी त्रिभुवन उप्रेती दीपक जोशी दक्ष अण्डोला नवीन देवराडी प्रवीण शर्मा हरीश सुयाल भास्कर बमेटा कमल मिश्रा राजा धामी भुवन भट्ट कार्तिक रजवार चन्दू खोलिया देव सिंह उमेश चन्द्र भट्ट नवीन भट्ट भगत सिंह धारियाल सहित मातृ शक्ति के रूप में चन्द्रा भट्ट हेमा अण्डोला सपना भट्ट लीला खोलिया गीता चंदोला शान्ति जोशी पुष्पा अण्डोला मीना अण्डोला मेघा त्रिपाठी पल्लवी बोरा वर्षा शाह सहित अनेकों मौजूद रहे

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad