चौबटिया उद्यान निदेशालय पहुंची जांच टीम, दस्तावेज सील

ख़बर शेयर करें

 

रिपोर्टर: कैलाश पुजारी
स्थान: रानीखेत
चौबटिया स्थित उद्यान निदेशालय में मंगलवार को हड़कंप मच गया। यहां अपर निदेशक उद्यान डॉ. आरके सिंह व संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जय किशन टीम के साथ चौबटिया स्थित उद्यान निदेशालय पहुंचे। वहां उन्होंने जांच के बाद समस्त दस्तावेज सील कर दिए। दरअसल, मुख्यमंत्री एकीकृत बागवानी मिशन में हुए पौध खरीद मामले की जांच जारी है। जिसके तहत यहां उद्यान निदेशालय में भी दस्तावेजों की जांच की गई। ज्ञात रहे कि हाईकोर्ट में इसको लेकर पीआईएल दाखिल की गई है। हाइकोर्ट के निर्देश पर कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी ने शीतकालीन फल पौध और नर्सरी को लाइसेंस आवंटन करने वाले दस्तावेजों को सीज करने के आदेश जारी किए थे। इसी मामले में उद्यान निदेशक डॉ. हरमिंदर सिंह बावेजा को कुछ समय पूर्व ही निलंबित किया गया था। इस मौके पर कानूनगो उत्तम दास, रजिस्ट्रार कानूनगो जाकिर हुसैन, पेशकार संतोष उपाध्याय, प्रशासनिक अधिकारी रवि नेगी आदि रहे।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad