लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सीमा श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में “स्वच्छता ही सेवा 2025 स्वच्छोत्सव अभियान” का शुभारंभ एवं स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया। प्राचार्य के निर्देशन में महाविद्यालय में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों जैसे 19 सितम्बर 2025 को वृहद रक्तदान शिविर, स्वच्छता, वृक्षारोपण, नशा उन्मूलन शपथ, नशा उन्मूलन दौड़, मतदाता और रक्तदान जागरूकता आदि का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरोज पंत द्वारा एन.एस.एस. स्वयंसेवकों को स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वयंसेवियों को शपथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी अंकित धारियाल द्वारा दिलाई गई। इस अवसर पर डॉ. सरोज, डॉ.भगवती देवी आदि प्राध्यापक, कर्मचारी और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें