इंद्रमणि बडोनी जयंती, क्रिसमस डे के अवसर पर यूनिवर्सल स्कूल में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन

ख़बर शेयर करें

आज दिनांक 24 दिसम्बर 2024* को *यूनिवर्सल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी* में *इंद्रमणि बडोनी जयंती* तथा *क्रिसमस डे* के आयोजन के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
आज आयोजित कार्यक्रमों के दौरान स्कूल में उत्तराखंड राज्य आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले नेता और *उत्तराखंड के गांधी के नाम से प्रसिद्ध स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी की जयंती* पर *रंगारंग उत्तराखंड की लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम ( उत्तराखंडी नृत्य, कुमाउँनी, गढ़वाली लोक गीत, नाटक आदि) आयोजित किए* गए व छात्रों द्वारा कुमाउँनी भाषा में भाषण प्रस्तुत करते हुए छात्रों के द्वारा इंद्रमणि बडोनी के व्यक्तित्व का वर्णन अपने वक्तव्यों में किया गया।
इस दौरान *विद्यालय के उप प्रधानाचार्य पी डी पलड़िया  द्वारा अपने कुमाउँनी भाषा में दिए गए वक्तव्य में छात्रों को इंद्रमणि बडौनी के अनुकरणीय व्यक्तित्व से अवगत कराया गया* व अपनी *लोक संस्कृति की विरासत का अनुकरण करने एवं उसे आगे बढ़ाने का आह्वान* किया गया।
कार्यक्रम के अंत में *इंद्रमणि बडोनी जी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए इंद्रमणि बडोनी अमर रहे के नारे लगाए गए जिससे विद्यालय प्रांगण गुंजायमान हो उठा।

इसी क्रम में विद्यालय में आज क्रिसमस डे सेलिब्रेशन का भी आयोजन .किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अमिट यादें महका गया माँ भद्रकाली महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कलाकारों ने बिखेरे जलवे

क्रिसमस डे के आयोजन के मौके पर स्कूल के कुछ बच्चे *सांता क्लॉज बनकर जमकर थिरके व उनके द्वारा अन्य विद्द्यार्थियों को उपहार बांटे गए। इस दौरान *विद्यालय की प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती मंजू जोशी जी ने विद्द्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमें सभी धर्मों के प्रति प्रेम का भाव रखना चाहिए तथा दीन दुखियों को गले लगाना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  अमिट यादें महका गया माँ भद्रकाली महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कलाकारों ने बिखेरे जलवे

विद्यालय में आयोजित इन कार्यक्रमों के दौरान *विद्यालय के प्रबंध निदेशक  सुनील जोशी , प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू जोशी  , उप प्रधानाचार्य  पी डी पलड़िया , समन्वयक  एच एस बोरा ज ,श्रीमती कंचन पंत एवं समस्त शैक्षणिक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं विद्यार्थी* उपस्थित रहे।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad