, हल्दूचौड़। रिम्पी बिष्ट।। देवभूमि विज्ञान समिति के तत्वाधान में छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु तैयार करने के उद्देश्य से महाविद्यालय के कुछ प्राध्यापकों द्वारा एक अच्छी पहल करते हुए प्रतियोगी परीक्षा कौशल विकास श्रृंखला की शुरुआत की गई है। इस श्रृंखला की संयोजिका डॉ पूनम मियान द्वारा बताया गया कि ग्रामीण परिपेक्ष से होने के कारण छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं है। इसी को देखते हुए इस परीक्षा की श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न तथा उन्हें हल करने के तरीके बताए जाएंगे। इसके क्रम में सर्वप्रथम दिनांक 13 सितंबर को परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें 72 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस श्रृंखला की शुरुआत डॉ पूनम मियान, डॉ बिपिन चंद्र जोशी, डॉo आर. के. सनवाल तथा डॉ o प्रदीप मंडल द्वारा की गई है। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोo (डॉo) सीमा श्रीवास्तव द्वारा छात्र –छात्राओं हेतु किए गए इस प्रयास के लिए महाविद्यालय के प्राध्यापकों की सराहना की।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें