हल्द्वानी/हरिपुर तुलाराम।
विकासखंड हल्द्वानी के ग्राम पंचायत हरिपुर तुलाराम में आज संविधान दिवस बड़ी गरिमा, उत्साह व शालीनता के साथ मनाया गया। पंचायत भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों एवं महिलाओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान संगठन जनपद नैनीताल के जिला अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह अधिकारी ने की, जबकि संचालन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी श्री पीताम्बर आर्या द्वारा किया गया। श्री आर्या ने संविधान दिवस के महत्व, इतिहास और उद्देश्यों पर विस्तृत जानकारी देते हुए भारतीय संविधान की विशेषताओं एवं उसके मूल मूल्यों को उपस्थित जनसमूह के सामने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्री गोपाल सिंह अधिकारी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, महिलाओं और ग्रामवासियों को संविधान की शपथ दिलाई। उन्होंने भारतीय लोकतंत्र में संविधान की सर्वोच्चता, मौलिक अधिकारों, कर्तव्यों और सामाजिक समानता की भावना पर प्रकाश डालते हुए सभी नागरिकों से उसके पालन की अपील की।
कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा। प्रस्तुतियों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और समानता का संदेश प्रभावशाली ढंग से दिया गया, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने अत्यंत प्रशंसा के साथ सराहा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से दीप्ति धामी (धौलाखेड़ा), ममता तिवारी (हरिपुर पूर्णानंद), तुलसी बिष्ट (हाथीखाल), केशव पंत (हैडगज्जर), गीता मेहता, अश्विन जोशी, मोहित जोशी, कविता चंदोला, कविता कोरंगा, भावना, पुष्पा, हर्षिता तथा गीता मेहरा सहित अनेक जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे।
इसी क्रम में विकासखंड अंतर्गत अन्य ग्राम पंचायतों में भी संविधान दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह एवं जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी यशवंत बोहरा, दीपक सिंह, विवेक पाल सिंह, ज्योति पांडे एवं पूजा वर्मा की भूमिका सराहनीय रही। इन सभी आयोजनों में ग्राम प्रधान गुजरोड़ा, जयपुर पाडली, बच्चीनगर, कमलुवागाज़ा मेहता सहित विकासखंड के सभी ग्राम प्रधानों ने सक्रिय एवं उत्साहपूर्ण सहभागिता दर्ज कर संविधान के प्रति आस्था व्यक्त की।
संविधान दिवस का यह आयोजन न केवल लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता का संदेश देता है, बल्कि नागरिक कर्तव्यों के पालन की दिशा में ग्रामीण स्तर पर सामूहिक संकल्प का भी प्रतीक बना।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
