एलबीएस राजकीय महाविद्यालय में संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया

ख़बर शेयर करें

 

हल्दूचौड़/नैनीताल। रिम्पी बिष्ट/ लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्दूचौड़ में मंगलवार को संविधान दिवस एवं राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन उत्तराखंड शासन और उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सीमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9:30 बजे वंदे मातरम् गीत के सामूहिक गायन के साथ हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सीमा श्रीवास्तव, बी.एड. विभाग के प्राध्यापक डॉ. अरुण कुमार चतुर्वेदी तथा अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक डॉ. प्रदीप मंडल ने राष्ट्रगीत वंदे मातरम् की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, महत्व और राष्ट्र जागरण में इसकी भूमिका पर विस्तार से अपने विचार व्यक्त किए।

यह भी पढ़ें 👉  जानिये क्या है माँ अवंतिका और हनुमान जी का गहरा आध्यात्मिक संबंध

कार्यक्रम का संचालन संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार जोशी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर दीना क्षेत्र की ग्राम प्रधान सुश्री पूजा बिष्ट विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग 50 छात्र-छात्राओं सहित रोवर्स-रेंजर्स, राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवक, महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के प्राध्यापकगण एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए।

यह भी पढ़ें 👉  यूनिवर्सल कप-2025 वॉलीबॉल प्रतियोगिता: विजेता यूनिवर्सल स्कूल और सरस्वती एकेडमी हल्द्वानी

कार्यक्रम का उद्देश्य संविधान के प्रति नागरिकों में जागरूकता बढ़ाना, राष्ट्र भावना को सुदृढ़ करना तथा वंदे मातरम् जैसे राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति सम्मान की भावना को प्रोत्साहित करना रहा।

यह भी पढ़ें 👉  अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य में हल्द्वानी में सात-दिवसीय सहकारिता मेले का शुभारंभ सांसद अजय भट्ट एवं सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad