देहरादून, राज्य की लालकुआं विधान सभा क्षेत्र के विधायक डॉ० मोहन सिंह बिष्ट अपने निर्वाचन क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर लगातार मुखर रहे हैं।
इसी क्रम में आज डॉ० मोहन सिंह बिष्ट ने देहरादून पहुंच कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और क्षेत्र की अनेक समस्याओं एवं विकास कार्य योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री से लम्बी बातचीत की।
डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने मुलाकात के दौरान गौला नदी और नंधौर नदी में खनन कार्य जल्द शुरू कराने तथा बिन्दुखत्ता को राजस्व गाँव बनाने की दिशा में अधिसूचना जारी करने का अनुरोध किया ।
इसके अलावा विधायक डॉ० बिष्ट ने गोरा पड़ाव गोला गेट मार्ग व देवरामपुर गौला गेट मार्ग का अविलम्ब निर्माण कराने की मॉग भी मुख्यमंत्री श्री धामी के समक्ष रखी।
इसी के साथ-साथ डॉ० मोहन सिंह बिष्ट ने अपने विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत जनहित के अनेक और भी विकास कार्यों की ओर मुख्यमंत्री का ध्यानाकर्षण किया और व्यापक जनहित में उन पर जल्द कार्य शुरू कराने का अनुरोध किया ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डॉ० बिष्ट को आश्वासन देते हुए कहा कि जनता की तमाम समस्याओं को लेकर वह बेहद गम्भीर हैं और विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए जल्द से जल्द सभी मॉगों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
शैल शक्ति डेस्क
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें