हल्द्वानी / दुनियां का जाना माना एयर कंडीशनिंग जापानी ब्रांड डाइकिन अपना भारतीय बिजनेस पार्टनर गायत्री एयरकॉन प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर पहली बार कुमाऊँ क्षेत्र में अपना एयर कंडीशन सोल्यूशन प्लाजा का शुभारम्भ किया इस अवसर पर वरिष्ठ महामण्डलेश्वर सोमेश्वर यति स्वामी मोहनाचार्य, पण्डित चारु पंत,महाराज पूर्व कैबीनेट मन्त्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल मेयर जोगेन्द्र सिंह रौतेला पूर्व दर्जा राज्य मन्त्री ललित पंत श्रीमती ज्योति पंत गायत्री एयरकान के मैनेजिंग डायरेक्टर योगेश पंत धीरज पंत माँ भगवती शक्ति पीठ बिन्दुखत्ता के प्रबंधक रमेश कुनियाल माँ भद्रकाली मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र भण्डारी आदि ने दीप प्रज्जवलित कर प्रतिष्ठान का शुभारम्भ किया
इस अवसर पर वरिष्ठ महामण्डलेश्वर स्वामी सोमेश्वर यति महाराज जी ने कहा कि वे इस व्यवसाय के लिए प्रतिष्ठान के स्वामी को शुभ कामनाएं देते है तथा उनके उन्नति व मंगलयय जीवन की कामना करते है साथ ही पूर्व कैबीनेट मन्त्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, स्वामी मोहनाचार्य, मेयर जोगेन्द्र सिंह रौतेला ने भी अपनी – अपनी ओर सें व्यवसाय की उन्नति व प्रगति के लिए शुभकामनाएं प्रदान की



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें