दशरथ कैकई संवाद ने किया दर्शकों को भाव विभोर, चतुर्थ दिवस की लीला का इन अतिथियों ने किया उद्घाटन

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ । श्री आदर्श रामलीला कमेटी लालकुआँ के तत्वावधान में आयोजित चौथे दिन की रामलीला में दशरथ कैकयी संवाद लीला सहित अनेक भव्य लीलाओं का सुन्दर मंचन किया गया श्रद्धा व भावपूर्ण तरीके से दर्शकों ने प्रभु की लीला का आनन्द लिया तथा तालियां बजाकर स्थानीय कलाकारों का उत्साह वर्धन किया खाशतौर से दर्शक कैकयी संवाद आज की लीला का विशेष आकर्षण रहा

श्री गणेश वन्दना व माँ सरस्वती पूजन के साथ आज की लीला का शुभारम्भ करते हुए अतिथि सुरुची इण्डेन गैस सर्विस के स्थानीय प्रभारी जीवन सिंह उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष दीवान सिह बिष्ट कोतवाली के एस एस आई प्रदीप बिष्ट सभासद भुवन पाण्डेय रामभक्त नरेश चौधरी ने अपने अपने सम्बोधन में प्रभु श्री राम जी के चरणों में आराधना के श्रद्धापुष्प अर्पित किये तथा कहा प्रभु श्री राम के जीवन से हमें मर्यादा व कर्तव्य की शिक्षा लेनी चाहिए

यह भी पढ़ें 👉  सत्य साधक गुरुजी ने दतिया में की माँ बगलामुखी की 36 दिवसीय साधना शुरू, विराम दिवस पर आयोजित होगा बारह घण्टे का महायज्ञ

इस अवसर वक्ताओं ने अपने अपने सम्बोधन के सार में श्रीराम को विश्व को दिशा देने वाले सनातन पुरूष बताया तथा कहा श्री राम की लीला मानवता को मर्यादा का महान् संदेश है। श्री राम ने जीवन को सत्यम्,शिवम्, सुन्दरम् बनानें का सनातन संदेश जगत को दिया है। उन्होनें अपनी लीला में संदेश दिया कि देवत्व से बड़ी देवत्व की साधना है। उन्होंनें कहा श्री राम की लीला उन चरित्रों का हमें स्मरण दिलाती है, जो मानव जीवन के लिए अमूल्य है। उनकी लीला व जन्म का रहस्य नकारात्मक शक्तियों के उन्मूलन के लिए हुआ था। ये लीला सत्य के ऊर्जा का उत्सव है। और नैतिकता का महान् संदेश देती है उनकी लीला के अनेक प्रसंगों में जीवन के मोती छिपे हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सीबीसी नैनीताल ने स्वच्छता अभियान के जरिये दिया शहर के विकास में जनभागीदारी का संदेश

आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बी सी भट्ट ने सभी आगन्तुकों का आभार जताया

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह लोटनी पूर्व अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा माँ अवंतिका मंदिर समिति के अध्यक्ष पूरन सिंह रजवार सांसद प्रतिनिधी लक्ष्मण खाती विधायक प्रतिनिधि गोपाल राणा वरिष्ठ समाज सेवी कमलेश यादव सभासद योगेश उपाध्याय सभासद धन सिंह बिष्ट समाज सेवी गणेश उपाध्याय इन्द्र तुलेड़ा कुलदीप जोशी किशन भट्ट दीप लोहनी श्री कनवाल सहित अनेकों मौजूद रहे

यह भी पढ़ें 👉  सेंचुरी की 25 एकड़ कालोनी में मॉ दुर्गा पूजा महोत्सव का औपचारिक उद्‌घाटन 29 सितम्बर को, सेंचुरी के सीईओ अजय गुप्ता रहेंगे मुख्य अतिथि

श्री रामलीला मंचन के डायरेक्टर पान सिंह बिष्ट के निर्देशन में चल रही श्री रामलीला मंचन में हारमोनियम वादक श्याम सिंह व तबला वादक शास्त्री नवीन चन्द्र पाण्डे की शानदार प्रस्तुतियां मंच के कलाकारों के उत्साह वर्धन में जबरदस्त सहायक रही

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad