देवभूमि के आस्थावान भक्त तीन नवम्बर से उत्तराखण्ड दौरे पर

ख़बर शेयर करें

 

देवभूमि उत्तराखंड की धरती से अपार स्नेह एवं प्रेम रखने वाले चेन्नई निवासी उत्तमचंद जैन 3 नवम्बर से उत्तराखंड के दौरे पर हैं इस दौरान वे देवभूमि उत्तराखंड की धरती पर स्थित विभिन्न प्राचीन देवालयों के दर्शन करके क्षेत्र की सुख-समृद्धि व मंगल की कामना करेंगे विराट आध्यात्मिक पुरुष के रूप में प्रसिद्ध श्री जैन का लगाव देवभूमि की धरती से बड़ा ही निर्मल है वे समय-समय पर यहां आकर के देव दरबारों में अपने आराधना के श्रद्धा पुष्प अर्पित करते हैं देवभूमि उत्तराखंड में अनेक स्थानों पर सनातन धर्म की ध्वज पताका फहराते हुए आपके द्वारा अनेक मंदिरों का निर्माण किया गया है इस बार भी देहरादून में स्थित माँ बगलामुखी मंदिर के लिए कलश लेकर के श्री जैन यहां पहुंच रहे हैं

यहाँ से वे जनपद चमोली गढ़वाल के अनेक तीर्थ स्थलों के दर्शन करते हुए उत्तराखंड की प्रसिद्ध न्यायकारी देवी माँ कोकिला के चरणों में अपने आराधना के श्रद्धा पुष्प अर्पित करेंगे
तपोनिष्ठ आध्यात्मिक जगत के अलौकिक महापुरुष उत्तमचंद जैन भक्तों में आध्यात्मिक ऊर्जा का नया संचार करते रहते है

यह भी पढ़ें 👉  समूचे कुमाऊं व तराई-भाबर क्षेत्र के हजारों न्यूरो रोगियों के लिए बरदान साबित हुए हैं न्यूरो सर्जन अभिषेक राज
पंचमुखी हनुमान

वे एक आदर्श है उनका निर्मल, निष्ठामय, कर्तव्यमय, सादगी भरा जीवन, क्षमा, व दया की प्रतिमूर्ति, मर्यादा के महान् रक्षक, महान् गौ भक्त, एक आत्मनिष्ठ, निष्काम कर्मयोगी, आध्यात्म जगत की जितनी भी उपमाएं है वे सब उनमें झलकती है, लोग उनसे मिलकर अपने सौभाग्य की सराहना करते है

यह भी पढ़ें 👉  महिला उत्पीड़न और अत्याचार के खिलाफ 30 सितंबर को हल्द्वानी की सड़को पर उतरेगी महिला कांग्रेस, जन आक्रोश रैली में रहेगी मुख्य भागीदारी: मधु सांगूड़ी

आस्था की डगर पर श्री जैन

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad